हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के VC ने अचानक दे डाला इस्तीफा, जानिए क्या रही वजह ? - CRSU VICE CHANCELLOR RESIGNS

हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU) के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है.

Vice Chancellor of Chaudhary Ranbir Singh University Jind Dr Ranpal Singh resigns CRSU
CRSU के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने दिया इस्तीफा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 6:03 PM IST

जींद :हरियाणा के जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के वीसी डॉ. रणपाल सिंह ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि उन्होंने निजी कारणों से अपना इस्तीफा दिया है.

CRSU के कुलपति का इस्तीफा :जींद में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रणपाल सिंह ने अचानक से अपना इस्तीफा दे डाला है जिसके बाद सभी हैरान हैं. उनके इस्तीफे के बाद सीआरएसयू के वीसी का पद अब खाली हो चुका है. डॉ. रणपाल सिंह का चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर कार्यकाल जून 2025 में समाप्त होना था लेकिन उन्होंने पहले ही आज अपना इस्तीफा दे दिया. डॉ. रणपाल सिंह ने इस्तीफे की वजह का खुलासा नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा है कि निजी कारणों के चलते उन्होंने अपना इस्तीफा सौंपा है. हालांकि ये कहा जाता है कि डॉ. रणपाल सिंह हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के काफी करीबी हैं. हरियाणा में बीजेपी और जजपा के गठबंधन के टूटने के बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वे इस्तीफा दे सकते हैं.

2022 में पदभार संभाला था :गौरतलब है कि 10 जून 2022 को डॉ. रणपाल सिंह ने जींद में विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर अपना पदभार संभाला था. डॉ. रणपाल इससे पहले डीएवी कॉलेज यमुनानगर के प्रिंसिपल के तौर पर भी काम कर चुके हैं. चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में डॉ. रणपाल से पहले प्रोफेसर आरबी सोलंकी विश्वविद्यालय के वीसी थे. उनका कार्यकाल 22 जनवरी 2022 को समाप्त हो गया था. कई महीनों तक केयूके के वीसी को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?

ये भी पढ़ें :कैथल में CID इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक SHO को दे डाली धमकी!, बेटे का चालान काटने पर भड़के

ये भी पढ़ें :हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details