पटना:राजधानी पटना के कदमकुआं थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. चोरी की दो बाइक के साथ कई डुप्लीकेट चाबियां, गाड़ी के पार्ट्स और हेलमेट बरामद किए हैं. गिरोह के अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बता दें कि पटना में इन दिनों बाइक चोर गिरोह का आतंक है. लोग इनसे परेशान हैं.
कैसे हुई गिरफ्तारीः टाऊन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह लोग काफी दिनों से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तार के लिए टीम बनायी गयी. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के ऊपर पहले से पटना के कई थानों में मामले दर्ज हैं. इन लोगों का आपराधिक इतिहास पुलिस खंगाल रही है. इन लोगों से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है.
इनको किया गया गिरफ्तारः पुलिस के अनुसार बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड रोहित कुमार है. वह कदमकुआं थाना क्षेत्र के मछुआ टोली इलाके में अपने जीजा के घर में रहता है. वहीं दूसरा बाइक चोर विक्की कुमार नाला रोड स्थित दुर्गा मंदिर का रहने वाला है. तीसरा गिरफ्तार शातिर रोहन कुमार अमरूदी गली का रहने वाला है. इनलोगों ने बाइक चोरी के कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों का पता लगाने में जुटी है.
"पटना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर पुलिस ने घर में छापेमारी कर 1 पुलिसवाले की चोरी गई बाइक, 2 मास्टर की, आधा दर्जन लॉक्स, आधा दर्जन हेलमेट कदमकुआं थाना की पुलिस ने बरामद की है. ये कदमकुआं थाना इलाके में लगातार बाइक की चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते थे."- अशोक कुमार सिंह, टाऊन डीएसपी
इसे भी पढ़ेंःमॉर्निंग वॉक पर गये लोगों से लूटपाट करने वाले 5 अपराधी गिरफ्तार, जानें-कैसे पुलिस ने पकड़ा पूरा गैंग - Criminal arrested in Patna