बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान, SP रात में खुद सड़क पर उतरे - BETTIAH VEHICLE INVESTIGATION

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए वाहन चेकिंग लगाया गया. खुद एसपी शौर्य कुमार सुमन रात में स्टेशन चौक के पास वाहनों की जांच करवाई.

बेतिया एसपी शौर्य सुमन
बेतिया एसपी शौर्य सुमन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2024, 4:57 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया में पुलिस कप्तान शौर्य कुमार सुमन अपराध नियंत्रण को लेकर एक्शन में नजर आए. मनचलों पर नकेल कसने के लिए यहांवाहन चेकिंगलगाया गया. बेतिया के स्टेशन चौक पर खुद बेतिया एसपी ने अपनी मौजूदगी में देर रात तक वाहन जांच चलवाया. उन्होंने कहा कि क्राइम कंट्रोल करना पहली प्राथमिकता हैं. हर छोटे बड़े वाहन के जांच की जा रही है. ब्लैक शीशे पर खास नजर बनी रहेंगी.

बेतिया में एसपी ने चलाया वाहन जांच: बेतिया एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर सभी जिलों में अपराधियों की धर पकड़ की कार्रवाई तेज कर दी गई है. कुछ दिन पहले एक अपराधी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद नगर में वाहन जांच पर विशेष बल दिया गया है.

बेतिया में वाहन जांच (ETV Bharat)

हर्ष फायरिंग पर पुलिस अलर्ट: एसपी ने कहा कि शादी का माहौल चल रहा है. जिसमें हर्ष फायरिंग की बातें भी सामने आती है. इसको लेकर भी हमलोग अलर्ट हैं. इसके अलावा बैंक सुरक्षा को लेकर भी हमलोग मुस्तैद हैं. सभी बैंकों और ATM मशीनों का भी जायजा लिया जा रहा है.

वाहन चेकिंग में ये लोग थे शामिल:खासकर जो काले शीशे वाली गाड़ी है उसकी जांच की जा रही है और उससे जुर्माना वसूला जा रहा है. जिसे लेकर शहर में वाहन चालक पूरा नियम पालन कर रहे हैं. साथ ही साथ शहर में क्राइम कंट्रोल भी हो रहा है. इस दौरान उनके साथ सदर डीएसपी विवेक दीप, यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह, नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

बेतिया में वाहन जांच अभियान (ETV Bharat)

सभी थाने अलर्ट मोड पर: बता दें कि बेतिया एसपी शौर्य सुमन लगातार देर रात्रि कभी भी किसी भी थाने में पहुंच जाते हैं. जिसे लेकर जिले के सभी थाने अलर्ट मोड पर हैं. लगातार बेतिया एसपी की हनक शहर में देखने को मिल रही है. वाहन जांच के दौरान कई बड़े अपराधी पकड़े गए हैं. अपहरण से लेकर हथियार तक के तस्करी करने वाले टॉप टेन अपराधी मुन्ना कुमार को भी वाहन जांच के दौरान ही गिरफ्तार किया गया है. बेतिया एसपी के लगातार निर्देश के बाद शहर में हर छोटे बड़े वाहनों की जांच की जा रही है.

बेतिया में वाहन जांच के दौरान एसपी के साथ पुलिस पदाधिकारी (ETV Bharat)

"क्राइम कंट्रोल को लेकर रात में वाहन जांच अभियान चलाया गया. रात में वाहन जांच चालने के पीछे उद्देश्य अपराधियों को पहचान कर गिरफ्तार करना. इसके अलावा बैंक सुरक्षा को लेकर भी हमलोग मुस्तैद हैं. सभी बैंकों और ATM मशीनों का भी जायजा लिया जा रहा है."-शौर्य सुमन, SP बेतिया

ये भी पढ़ें

डीएम-एसपी ने पूरी रात सड़कों पर चलाया जांच अभियान, पकड़े कई बालू ट्रक, 60 लाख का वसूला जुर्माना - DM SP raid in Saran

वाहनों पर हूटर और शो लाइट लगाने वाले हो जाएं सावधान! अब कटेगा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details