राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

घर के इस दिशा में रखें वार्डरोब, हमेशा भरी रहेगी तिजोरी! - VASTU TIPS FOR ALMIRAH

वास्तु का हमारे जीवन पर बहुत प्रभाव है यहां तक की हमारे घर और कमरे में रखी चीजों तक का जीवन पर असर पड़ता है.

इस दिशा में रखें अलमारी
इस दिशा में रखें अलमारी (फोटो gfx)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 8, 2024, 7:13 AM IST

बीकानेर.वॉर्डरोब यानी घर की वह अलमारी जिसमें आप अपने कपड़े रखते हैं. इसे कबर्ड भी कहते हैं. इसमें आप कपड़ों के अलावा आभूषण, जूते और चप्पल भी रख सकते हैं. प्रसिद्ध वास्तुविद राजेश व्यास बता रहे हैं की यह अलमारी किस दिशा में होना चाहिए, कैसी होना चाहिए और क्या है इसके अन्य वास्तु टिप्स.

किस दिशा में रखें वार्डरोब ? :-

  1. अलमारी को दक्षिण की दीवार सटाकर रखें जिससे उसका दवारा उत्तर की ओर खुले. उत्तर दिशा कुबेर की दिशा होती है.
  2. उत्तर दिशा में अलमारी का मुंह खुलने से धन और ज्वेलरी में बढ़ोतरी होती है.
  3. यदि इसे बेडरूम में रख रहे हैं तो उत्तर-पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें.
  4. इसे इस तरह रखा जाना चाहिए कि यह बेडरूम की दीवार से संपर्क न कर पाए. कम से कम 2 इंच दूर रखें.
  5. अलमारी को हमेशा दक्षिण की दीवार से सटाकर रखते हैं. दक्षिण के अलावा पश्चिम से भी सटाकर रख सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: वास्तु अनुसार घर में नहीं रखनी चाहिए ये 7 टूटी-फूटी चीजें, बढ़ती है नकारात्मक ऊर्जा

कैसी होना चाहिए अलमारी? :-

  • अलमारी का आकार आयताकार या चौकोर होना चाहिए.
  • अलमारी का रंग हल्का नीला, गुलामी या लकड़ी के कलर का होना चाहिए.
  • यदि अलमारी को बेडरूम में रख रहे हैं तो इसमें दर्पण न रखें तो अच्छा है.
  • अलमारी का रंग आपके घर की दीवारों से मैच करता हो तो अच्छा है.
  • अलमारी पर व्हाइट, सॉफ्ट ब्लू, ग्रीन, पेस्टल और क्रीम जैसे लाइट कलर में पेंट होनी चाहिए.

कबर्ड के लिए अन्य वास्तु टिप्स :-

  • इसमें इत्र की शिशी, चंदन की बट्टी या अगरबत्ती का पैकेट भी रख सकते हैं जिससे उसमें सुगंध बनी रहेगी.
  • इसमें फटे पुराने कपड़े या फालतू कपड़ों की पोटली बनाकर न रखें.
  • इसमें यदि जूते चप्पल रख रहे हों तो वह साफ सुधरे होना चाहिए.
  • कपड़ों को ठूंसकर न रखें व्यवस्थित जमाकर रखें.
  • अलमारी को खुला नहीं रखना चाहिए.
  • टूटी फूटी अलमारी न रखें.
  • अलमारी को सीधे भूमि पर नहीं रखना चाहिए.
  • उसके नीचे कपड़ा, पुष्ठा या लकड़ी का तख्ता रखेंगे तो इससे वास्तुदोष निर्मित नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details