वाराणसी: यूएस में रहकर भारत का झंडा बुलंद करने वाले भदोही के रिंकू सिंह डब्ल्यूडब्ल्यूई (वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट) रेसलर हैं. रिंकू सिंह भारतीय पहलवान के तौर पर अपने ताकत का जलवा दिखाते हैं. रिंकू आज वाराणसी पहुंचे. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद उन्होंने काल भैरव मंदिर में विशेष पूजा की. रिंकू की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. भारत का होने की वजह से युवा उनके जबरदस्त फैन हैं. वाराणसी पहुंचकर उन्होंने बाबा काल भैरव मंदिर में माथा ठेका और हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए.
दरअसल रिंकू के पिता ट्रक ड्राइवर थे. रिंकू ने अपनी मेहनत के बल पर भारत के लोगों के दिल में अपनी जगह बनाई है. रिंकू ने विदेश में बड़े-बड़े पहलवानों को टक्कर दी है. द ग्रेट खली के बाद रिंकू सिंह भारतीय पहलवान के तौर पर वर्ल्ड रेसलिंग में एक अलग ऊंचाई हासिल करने वाले भारतीय पहलवान हैं. माथे पर त्रिकुंड और भारतीय वेशभूषा के साथ रिंकू वर्ल्ड रेसलिंग के रिंग में एंट्री मारते हैं. जॉन सीना, द ग्रेट खली समेत कई पहलवानों के साथ उन्होंने लड़ाइयां भी लड़ी है. रिंकू यूएस में ही रहते हैं और समय-समय पर भारत आते रहते हैं. इन दिनों वह भारत आए हुए हैं और आज वाराणसी पहुंचे थे.