उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी विश्वविद्यालय स्थापना दिवस: क्रांतिकारियों की कर्मस्थली भी रहा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, बनाते थे रणनीति - चंद्रशेखर आजाद

ब्रिटिश शासनकाल में भारतीयों द्वारा स्थापित पहले विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth) का अतीत काफी शानदार रहा है. भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद समते कई बड़ी हस्तियों ने यहां से पढ़ाई की और देश की आजादी के लिए क्रांति का बिगुल फूंका. देखिए स्थापना दिवस पर विशेष रिपोर्ट...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 3:28 PM IST

वाराणसी :महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ब्रिटिश शासनकाल में भारतीयों द्वारा स्थापित पहला आधुनिक विश्वविद्यालय था. असहयोग आंदोलन के दौरान 10 फरवरी 1921 को महात्मा गांधी ने विद्यापीठ की नींव में पहली ईंट रखी थी. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रों की परंपरा गौरवशाली रही है. विश्वविद्यालय अपना 103वां स्थापना समारोह (15 फरवरी) मनाने जा रहा है तब यहां पर पढ़कर निकले और देश की महान विभूति बने लोगों की याद भी जरूर आती है. वसंत पंचमी पर स्थापना के बाद सबसे पहले आचार्य कृपलानी के साथ 50 छात्रों ने इस विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया था. यहां से पढ़कर निकले छात्रों ने देश-दुनिया में काफी नाम कमाया है.

आजादी की लड़ाई में सहयोग के भाव से स्थापित काशी विद्यापीठ का स्वतंत्रता संग्राम में भी बहुत बड़ा योगदान था. असहयोग आंदोलन के दौरान 10 फरवरी 1921 को महात्मा गांधी ने विद्यापीठ की नींव में पहली ईंट रखी थी. इसके 73 साल बाद 11 जुलाई 1995 को इस विश्वविद्यालय के नाम में महात्मा गांधी का नाम जोड़ दिया गया था. तब से यह महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नाम से जाना जाता है. इस विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक यहां कई विभूतियों और बड़े नेताओं ने अध्ययन कर अपना भविष्य संवारा है. आज यहां से पढ़े हुए छात्र बड़ी पहचान बना चुके हैं. कोई भारत रत्न है तो कोई आजादी की लड़ाई का सबसे बड़ा योद्धा.

भारत की विभूतियों और नेताओं का रहा जुड़ाव : भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद ने अपनी शिक्षा यहीं से प्राप्त की थी. उनके साथ ही यह संख्या नहीं खत्म होती. कलराज मिश्र, आचार्य नरेंद्र देव, श्री प्रकाश, आचार्य बीरबल, डॉ. संपूर्णानंद, रघुकुल तिलक, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रामकृष्ण हेगड़े, प्रो. राजाराम शास्त्री, अभिनेता सुजीत कुमार भी इसी संस्थान का हिस्सा रहे हैं. इसके साथ ही यहां पर संचालन कमेटी में मुंशी प्रेमचंद, जवाहर लाल नेहरू, पुरुषोत्तम दास टंडन, लाला लाजपत राय, जमुना लाल बजाज, दामोदर जोशी और कृष्णकांत बाजपेयी थे. चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी यहीं रुक कर रणनीति बनाते थे.

जुलाई 1963 में हुआ मानद विश्वविद्यालय घोषित : कुलपति प्रो. एके. त्यागी बताते हैं कि काशी विद्यापीठ देश के लिए एक धरोहर है. 100 साल का इतिहास समेटे इस विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय महत्व का दर्जा दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. 103वें स्थापना दिवस समारोह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही शोभायात्रा निकाली जाएगी. राष्ट्र रत्न बाबू शिव प्रसाद गुप्त ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए भूमि और 10 लाख रुपये देकर श्री हरि प्रसाद शिक्षा निधि की स्थापना की थी. जुलाई 1963 में इसे विश्वविद्यालय अनुदान द्वारा मानद विश्वविद्यालय घोषित किया गया था. 15 जनवरी 1975 से इसे चार्टर्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दे दिया गया. इसे राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा मिला हुआ है.

यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : यूजी और पीजी कक्षाओं में 4 क्रेडिट की शोध अनिवार्य, पढ़िए डिटेल

यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ : एमए संस्कृत में टॉप पर सिर्फ छात्राएं, 11 दिसंबर को होगा दीक्षांत समारोह

ABOUT THE AUTHOR

...view details