वाराणसीः वाराणसी में सेंट्रल बार एसोसिएशन और बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव परिणाम जारी हो चुका है. इस बार सेंट्रल बार में मंगलेश दुबे ने जीत दर्ज की है,तो वही बनारस बार में सतीश तिवारी अध्यक्ष बने हैं. बड़ी बात यह है कि सेंट्रल बार के अध्यक्ष मंगलेश दुबे को इस बार रिकॉर्ड तोड़ 2244 वोट मिले हैं. वहीं, सतीश कुमार तिवारी ने 1470 मत पाकर जीत हासिल की है.
बता दे कि वाराणसी में सेंट्रल व बनारस बार एसोसिएशन का चुनाव चल रहा था, जिसमें बड़ी संख्या में प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई.बात सेंट्रल बार एसोसिएशन की करें तो इसमें 7157 मतदाताओं में से 5163 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां चुनाव में अध्यक्ष और महामंत्री समेत 14 पदों पर कुल 65 प्रत्याशी मैदान में थे. वही बनारस बार संगठन में सात पदों पर 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. बार में कुल 5367 मतदाताओं में से 3998 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
सेंट्रल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मंगलेश दुबे को 2244 वोट मिले. उन्होंने अपने करीबी प्रत्याशी प्रेम प्रकाश सिंह गौतम को 627 वोटो से हराया. वहीं राजेश कुमार गुप्ता महामंत्री पद पर चुने गए. उनको 1204 वोट मिले हैं. इसके साथ ही 2048 वोट पाकर शाहनवाज खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने.
बनारस बार एसोसिएशन में सतीश कुमार तिवारी 1470 मत पाकर अध्यक्ष बने. शशांक कुमार श्रीवास्तव ने महामंत्री पद पर 1826 वोटो के साथ जीत हासिल की. इसके साथ ही कृष्णकांत 1293 वोट पाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष में निर्वाचित हुए. आय – व्यय निरीक्षक पद पर निर्विरोध पर निर्वाचन हुआ. इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राघवेंद्र नारायण दुबे ने 1204 मत हासिल किए. प्रशासन मंत्री शैलेंद्र कुमार सिंह 1565 वोट से बने, वही 1385 वोट पाकर जितेंद्र प्रसाद पुस्तकालय मंत्री एवं दिलीप श्रीवास्तव 2428 वोट से कोषाध्यक्ष बने हैं.
वाराणसी सेंट्रल बार के अध्यक्ष बने मंगलेश, बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश तिवारी - VARANASI NEWS
मंगलेश दुबे को इस बार रिकॉर्ड 2244 वोट मिले हैं. चुनाव परिणाम घोषित किए गए.
बनारस बार चुनाव के रिजल्ट हुए घोषित. (photo credit: etv bharat)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Dec 23, 2024, 8:01 AM IST