ETV Bharat / state

लखनऊ में LDA का एक्शन; दो अवैध प्लॉटिंग पर चला बुलडोजर, सात अवैध निर्माण किया सील - LDA ACTION IN LUCKNOW

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने काकोरी में दो अवैध प्लाटिंग कराया ध्वास्त, अमीनाबाद, हुसैनगंज, निशातगंज व बालागंज में अवैध निर्माण किया सील

लखनऊ में LDA का एक्शन
लखनऊ में LDA का एक्शन (Photo Credit; LDA)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 10:58 PM IST

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ने काकोरी में दो अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया. इसके अलावा अमीनाबाद, हुसैनगंज, निशातगंज व बालागंज में सात अवैध निर्माण सील किये.

18 बीघा पर अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजरः प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि मुकेश यादव व अन्य द्वारा काकोरी के मौदा में टीएस मिश्रा काॅलेज से पहले लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए वेलकम सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह मनीष सिंह व अन्य द्वारा काकोरी के समदा में महावीर हार्डवेयर के पीछे लगभग दस बीघा क्षेत्रफल में सिंह प्राॅपर्टीज नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध आठ वर्ष पहले ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी थी. डेवलपर द्वारा पुनः स्थल पर निर्माण एवं विकास का कार्य कराया जा रहा था. जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बुलडोजर द्वारा दोबारा ध्वस्त कर दिया गया.

6 अवैध निर्माण सीलः प्रवर्तन जोन 6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि आमिर, गौरव व अन्य द्वारा हुसैनगंज में लालकुआं रोड पर लगभग 101 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. वहीं, योगेन्द्र पाल, रेहान व अन्य द्वारा निशातगंज के न्यू हैदराबाद में 220 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा मो. अजान, शकील अहमद व सरसू द्वारा अमीनाबाद की मारवाड़ी गली में लगभग 100-100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 3 भूखण्डों पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. अजय अग्रवाल व अन्य द्वारा अमीनाबाद की झौवे वाली गली में लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन 6 निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया.

बालागंज में अवैध निर्माण सीलः प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मो. इलियास द्वारा बालागंज में हरदोई रोड स्थित रईम नगर में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से भवन का निर्माण करवाया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे निर्माण को प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया.

लखनऊः लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण व प्लाटिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवर्तन टीम ने काकोरी में दो अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराया. इसके अलावा अमीनाबाद, हुसैनगंज, निशातगंज व बालागंज में सात अवैध निर्माण सील किये.

18 बीघा पर अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजरः प्रवर्तन जोन तीन की जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय ने बताया कि मुकेश यादव व अन्य द्वारा काकोरी के मौदा में टीएस मिश्रा काॅलेज से पहले लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए वेलकम सिटी नाम से कालोनी विकसित की जा रही थी. इसी तरह मनीष सिंह व अन्य द्वारा काकोरी के समदा में महावीर हार्डवेयर के पीछे लगभग दस बीघा क्षेत्रफल में सिंह प्राॅपर्टीज नाम से अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इन दोनों अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध आठ वर्ष पहले ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी थी. डेवलपर द्वारा पुनः स्थल पर निर्माण एवं विकास का कार्य कराया जा रहा था. जिसे प्रवर्तन टीम द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से बुलडोजर द्वारा दोबारा ध्वस्त कर दिया गया.

6 अवैध निर्माण सीलः प्रवर्तन जोन 6 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बताया कि आमिर, गौरव व अन्य द्वारा हुसैनगंज में लालकुआं रोड पर लगभग 101 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर निर्माण कार्य कराया जा रहा था. वहीं, योगेन्द्र पाल, रेहान व अन्य द्वारा निशातगंज के न्यू हैदराबाद में 220 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा मो. अजान, शकील अहमद व सरसू द्वारा अमीनाबाद की मारवाड़ी गली में लगभग 100-100 वर्गमीटर क्षेत्रफल के 3 भूखण्डों पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. अजय अग्रवाल व अन्य द्वारा अमीनाबाद की झौवे वाली गली में लगभग 80 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था. मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन 6 निर्माण कार्यों को प्रवर्तन टीम द्वारा सील कर दिया गया.

बालागंज में अवैध निर्माण सीलः प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि मो. इलियास द्वारा बालागंज में हरदोई रोड स्थित रईम नगर में लगभग 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से भवन का निर्माण करवाया जा रहा था. प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे निर्माण को प्रवर्तन टीम ने शुक्रवार को सील कर दिया.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ में LDA का एक्शन; किसान पथ के पास 100 बीघे की अवैध प्लाॅटिंग पर चला बुलडोजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.