उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट के 20 KM के दायरे में बिना एनओसी नहीं हो सकेगा निर्माण, मकान-प्लॉट मालिकों की बढ़ेंगी मुश्किलें - VARANASI Airport

वाराणसी एयरपोर्ट (VARANASI Airport) के 20 किलोमीटर के दायरे में बिना नक्शा पास बने मकान मालिकों की मुसीबत बढ़ने वाली है. इस बाबत विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की बैठक के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने कड़े दिशा निर्देश दिए हैं.

म

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 25, 2024, 6:28 PM IST

Updated : Apr 25, 2024, 10:21 PM IST

वाराणसी :विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की गुरुवार को हुई बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को एयरपोर्ट की सुरक्षा समेत कई बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. बैठक में एयरपोर्ट से विमानों के सुरक्षित टेक ऑफ और लैंडिंग के निर्धारित मानकों को सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा एयरपोर्ट के लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में नए निर्माण, गंदगी, मीट शाप, ढाबों, होटलों, रेस्तरां आदि पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए.

कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को दिया निर्देश

बैठक के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने डीपीआरओ तथा खंड विकास अधिकारी पिंडरा को अभियान चलाकर एयरपोर्ट परिधि क्षेत्र से कूड़ा-कचरा हटवाने के साथ जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. साथ ही क्षेत्र में डस्टबिन की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा गंदगी फैलाने वाले ढाबों, रेस्तरां आदि को नोटिस देने के साथ जुर्माने की कार्रवाई करने को कहा.

वहीं नगर निगम के अधिकारियों से एयरपोर्ट परिक्षेत्र में साफ-सफाई, कूड़ा उठान, डस्टबिन, प्रतिबंधित क्षेत्र में मीट शाप बंद कराना सुनिश्चत करने के निर्देश दिए. डीएफओ को जंगली जानवरों की रेकी करने और उनकी धरपकड़ के लिए अनुभवी टीम लगाने को कहा.

वाराणसी विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग से मुखातिब कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने एयरपोर्ट के 20 किलोमीटर के दायरे में होने वाले सभी निर्माण को एयरपोर्ट अथॉरिटी से अनिवार्य रूप से एनओसी लेने के निर्देश दिए. साथ ही निर्मित/निर्माणाधीन स्थलों की एनओसी नहीं होने पर संबंधित के खिलाफ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है.

इसके अलावा नए नक्शे पास करते समय उपरोक्त मानकों को सुनिश्चित करने को कहा है. इस दौरान एनएच-56 एप्रोच मार्ग पर ट्रक आदि के मूवमेंट को नियंत्रित करने के लिए पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. मंडलायुक्त ने सभी विभागों से अगले हफ्ते तक निर्देशों के अनुपालन सुनिश्चित करने और चार मई तक सभी से रिपोर्ट तलब की है.

यह भी पढ़ें : जींस को अंदर से सिलवा कर युवक शारजाह से ले आया 33 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

यह भी पढ़ें : अयोध्या आने वाले 100 से ज्यादा विमानों को इन एयरपोर्ट पर किया जाएगा पार्क, वाराणसी में भी खड़े होंगे 12 विमान

Last Updated : Apr 25, 2024, 10:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details