वाराणसी :विमान क्षेत्र पर्यावरण प्रबंध समिति की गुरुवार को हुई बैठक में कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने अधिकारियों को एयरपोर्ट की सुरक्षा समेत कई बिंदुओं का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए. बैठक में एयरपोर्ट से विमानों के सुरक्षित टेक ऑफ और लैंडिंग के निर्धारित मानकों को सुनिश्चित करने को कहा गया. इसके अलावा एयरपोर्ट के लगभग 20 किलोमीटर के दायरे में नए निर्माण, गंदगी, मीट शाप, ढाबों, होटलों, रेस्तरां आदि पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए.
बैठक के दौरान कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने डीपीआरओ तथा खंड विकास अधिकारी पिंडरा को अभियान चलाकर एयरपोर्ट परिधि क्षेत्र से कूड़ा-कचरा हटवाने के साथ जागरूकता अभियान चलाने को कहा है. साथ ही क्षेत्र में डस्टबिन की संख्या बढ़ाने के भी निर्देश दिए हैं. इसके अलावा गंदगी फैलाने वाले ढाबों, रेस्तरां आदि को नोटिस देने के साथ जुर्माने की कार्रवाई करने को कहा.
वहीं नगर निगम के अधिकारियों से एयरपोर्ट परिक्षेत्र में साफ-सफाई, कूड़ा उठान, डस्टबिन, प्रतिबंधित क्षेत्र में मीट शाप बंद कराना सुनिश्चत करने के निर्देश दिए. डीएफओ को जंगली जानवरों की रेकी करने और उनकी धरपकड़ के लिए अनुभवी टीम लगाने को कहा.