सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत में पटरियों पर रफ्तार भर रही वंदे भारत एक्सप्रेस की स्पीड पर अचानक से ब्रेक लग गई. दरअसल सोनीपत के सांदला कलां रेलवे स्टेशन पर बिजली की लाइन ट्रिप हो गई जिसके चलते वंदे भारत एक्सप्रेस रुक गई और घंटों मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
बिजली ने रोकी वंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार :आज सोनीपत के सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर उस समय भारी परेशानी आ गई, जब ओएचई लाइन अचानक से ट्रिप हो गई. देखते ही देखते वहां पर दर्जन भर से ज्यादा ट्रेनों पर इसका असर पड़ा और वहां से गुजर रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की रफ्तार भी थम गई. बिजली की लाइन प्रभावित होने से चंडीगढ़ वंदे भारत ट्रेन सोनीपत के सांदल कलां स्टेशन पर करीब दो घंटे तक खड़ी रही. बिजली सप्लाई ना हो पाने से दिल्ली-अंबाला और अंबाला-दिल्ली रेलवे ट्रैक करीब ढाई घंटे प्रभावित हो गया. मामले की जानकारी लगते ही आरपीएफ और स्टेशन अधिकारी आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. इस दौरान वंदे भारत ट्रेन भी ट्रैक पर खड़ी रही. करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रैक पर बिजली सप्लाई ठीक हुई, उसके बाद ट्रैक को सुचारू रूप से शुरू किया गया, तब कहीं जाकर वंदे भारत समेत बाकी ट्रेनें अपने डेस्टिनेशन के लिए आगे रवाना हुई.
घंटों परेशान रहे मुसाफिर :पूरे मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ सब इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि बिजली सप्लाई प्रभावित हो गई थी और सांदल कलां रेलवे स्टेशन पर कई घंटे ट्रैक बाधित रहा. वंदे भारत ट्रेन भी यहां पर खड़ी रही और अब ट्रैक को सुचारू रूप से चालू करवा दिया गया है. हालांकि ट्रेन के एक जगह खड़े रहने से मुसाफिर कुछ समझ नहीं सके और ट्रेन के आगे बढ़ने का इंतज़ार करते रहे.