बदायूं:यूपी के बदायूं में एक नाबालिग के साथ बर्बरता की खबर सुनकर इलाके में सनसनी फैली हुई है. जिले के अलापुर थाना इलाके में एक किशोरी के साथ तीन लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद छत से फेंक दिया. किशोरी को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां पर वह जिंदगी की जंग लड़ रही है.
बदायूं में बर्बरता! किशोरी को गैंगरेप के बाद छत से फेंका, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग - Teenager thrown roof after gangrape - TEENAGER THROWN ROOF AFTER GANGRAPE
बदायूं में 15 साल की किशोरी के साथ बर्बरता की खबर सुनकर हर किसी की रूहें कांप उठ रही. अस्पताल में नाबालिग लड़ रही जिंदगी की जंग
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Mar 27, 2024, 8:15 PM IST
तीन आरोपियों ने दिया गैंगरेप को अंजाम:बताया जा रहा है कि बदायूं के थाना अलापुर इलाके के एक वार्ड में मंगलवार की शाम अपने परिवार के साथ खाना खाकर 15 साल की किशोरी सो गई थी. रात में वह अपने मकान के पास प्लॉट में बने शौचालय में शौच के लिए गई. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे वार्ड के ही तीन लोगों ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस कर अगवा कर लिया. और वार्ड के अपने खाली पड़े मकान में ले गए. जहां तीनों दरिंदो ने बारी-बारी से दुष्कर्म किया. गैंगरेप करने के बाद पीड़ित नाबालिग को छत से खाली पड़े प्लॉट में फेंक दिया. और मौके से फरार हो गए.
गैंगरेप के बाद नाबालिग को छत से फेंका:उधर परिजनों की आंख खुली तो किशोरी को गायब देख परिजनों के होश उड़ गए. तुरंत परिजनों ने इधर-उधर तलाशना शुरू कर दिया. तो नाबालिग खाली प्लॉट में बेहोशी की हालत में पड़ी मिली. किशोरी खून से लथपथ थी. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में बुधवार सुबह अस्पताल लेकर पहुंचे. और पुलिस को सूचना दी. किशोरी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.