नई दिल्ली:हर चित्रकार की कला उसके जीवन के अनुभव और सोच का एक आदान-प्रदान होती है. इस विचार को भव्यता से प्रस्तुत करते हुए दिल्ली के त्रिवेणी कला संगम की श्रीधरनी गैलरी में साहित्य कला परिषद द्वारा आयोजित 'वामा कला प्रदर्शनी' में देखा जा सकता है. इस प्रदर्शनी में दिल्ली की 20 प्रतिष्ठित महिला कलाकारों की अद्भुत कलाकृतियां प्रदर्शित की गई हैं, जो समावेशिता, रचनात्मकता और महिलाओं के दीर्घकालिक योगदान का जश्न मनाने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं.
प्रदर्शनी का उद्देश्य:'वामा' का मुख्य उद्देश्य न केवल कला के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को उजागर करना है, बल्कि उन्हें सशक्त भी करना है. यहां दर्शकों को दिल्ली की महिला कलाकारों द्वारा प्रकट किए गए विभिन्न दृष्टिकोणों और कला के रूपों का अनुभव करने का अवसर मिलता है. यह प्रदर्शनी 21 दिसंबर तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुली रहेगी.
कलाकारों की दृष्टि:प्रदर्शनी में भाग ले रही कलाकारों में शंपा सरकार दास का नाम प्रमुखता से आता है. उनकी 'मयूर सीरीज' एक्रेलिक पर आधारित है, जिसमें मोर और कमल का प्रतीकात्मक प्रयोग किया गया है. उनका काम जीवन के अंतर्संबंधों का उत्सव है, जिसमें उन्होंने कोविड-19 के दौरान प्रकृति की सच्चाई और मानव जीवन में उसके महत्व को समझा.