ETV Bharat / state

जामिया के कुलसचिव ने भी जारी किया आदेश, अब हाइब्रिड मोड में चलेंगे जामिया के स्कूल - JAMIA MILLIA ISLAMIA SCHOOLS

-दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के कारण लिया गया निर्णय -नौवीं और 11वीं तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा

हाइब्रिड मोड में चलेंगे जामिया के स्कूल
हाइब्रिड मोड में चलेंगे जामिया के स्कूल (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 3 hours ago

नई दिल्ली: दिल्ली की खराब हुई वायु गुणवत्ता के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड) में चलाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का अनुसरण करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन ने भी जामिया के स्कूलों को 11वीं कक्षा तक हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब रहने तक स्कूलों को हाइब्रिड, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाएं.

जामिया के कुलसचिव प्रोफेसर मेहताब आलम रिजवी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि शिक्षा निदेशालय स्कूल शाखा, दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के संदर्भ में सक्षम प्राधिकारी जामिया द्वारा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जामिया स्कूलों में कक्षा 11वीं तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. जामिया स्कूलों के सभी प्रमुखों को इसके द्वारा आगे निर्देशित किया जाता है कि वे इस संबंध में सभी को सूचित करें.

निदेशालय ने जारी किया था आदेश: बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की निदेशक वेदिता रेड्डी ने रविवार को पांचवी तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया था, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 'हाइब्रिड मोड' यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में स्कूलों में कक्षाएं संचालित करें.

सभी स्कूल प्रमुखों को यह जानकारी छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों तक तुरंत प्रसारित करने का निर्देश दिया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए साधन उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए उनके माता-पिता को ऑफलाइन मोड का विकल्प भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

नई दिल्ली: दिल्ली की खराब हुई वायु गुणवत्ता के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने पांचवी तक के सभी स्कूलों को हाइब्रिड मोड (ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड) में चलाने का आदेश जारी किया था. इस आदेश का अनुसरण करते हुए जामिया मिल्लिया इस्लामिया प्रशासन ने भी जामिया के स्कूलों को 11वीं कक्षा तक हाइब्रिड मोड में चलाने का निर्णय लिया है. इस दौरान सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वह दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब रहने तक स्कूलों को हाइब्रिड, यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में चलाएं.

जामिया के कुलसचिव प्रोफेसर मेहताब आलम रिजवी द्वारा जारी आदेश में कहा गया कि शिक्षा निदेशालय स्कूल शाखा, दिल्ली सरकार द्वारा जारी आदेश के संदर्भ में सक्षम प्राधिकारी जामिया द्वारा तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक जामिया स्कूलों में कक्षा 11वीं तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में कक्षाएं संचालित करने का निर्देश दिया गया है. जामिया स्कूलों के सभी प्रमुखों को इसके द्वारा आगे निर्देशित किया जाता है कि वे इस संबंध में सभी को सूचित करें.

निदेशालय ने जारी किया था आदेश: बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश के बाद दिल्ली के शिक्षा निदेशालय की निदेशक वेदिता रेड्डी ने रविवार को पांचवी तक के स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने का आदेश जारी किया था. आदेश में कहा गया था, एनडीएमसी, एमसीडी और दिल्ली छावनी बोर्ड के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देश दिया जाता है कि वे अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से कक्षा 5 तक के बच्चों के लिए 'हाइब्रिड मोड' यानी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में स्कूलों में कक्षाएं संचालित करें.

सभी स्कूल प्रमुखों को यह जानकारी छात्रों के माता-पिता और अभिभावकों तक तुरंत प्रसारित करने का निर्देश दिया गया था. गौरतलब है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे पढ़ते हैं, जिनके पास ऑनलाइन कक्षाएं लेने के लिए साधन उपलब्ध नहीं हैं. इसलिए उनके माता-पिता को ऑफलाइन मोड का विकल्प भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.