ETV Bharat / state

दिल्ली में दो स्कूलों ने फर्जी भूमि प्रमाण पत्र पर हासिल की CBSE की मान्यता, बोर्ड ने दी थाने में शिकायत - CBSE FAKE SCHOOL EXPOSED

-दिल्ली में फर्जी कागजात पर ले ली सीबीएसई की मान्यता -बुराड़ी और उत्तम नगर इलाके में स्थित स्कूलों के खिलाफ थाने में शिकायत

फर्जी भूमि प्रमाण पत्र पर हासिल की CBSE की मान्यता
फर्जी भूमि प्रमाण पत्र पर हासिल की CBSE की मान्यता (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : 4 hours ago

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिल्ली में स्थित दो स्कूलों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर मान्यता प्राप्त करने का मामला सामने आया है. सीबीएसई द्वारा दोनों स्कूलों के खिलाफ प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. सीबीएसई मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नत्थूपुरा मेन रोड पर स्थित मानव भावना पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर के नन्हे पार्क सोम बाजार सी ब्लॉक स्थित सत साहिब पब्लिक स्कूल के भूमि प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं.

सीबीएसई के अनुसार, बोर्ड ने दोनों स्कूलों के भूमि प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान उन्हें जारी करने वाले अधिकारियों को सत्यापन के लिए भेजा और यह पाया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा भूमि प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं. स्कूलों ने बोर्ड के पास नकली-जाली (फर्जी) भूमि प्रमाण पत्र जमा किए हैं. इसके बाद बोर्ड ने इन स्कूलों के खिलाफ कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रीत विहार, पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है.

बता दें कि सीबीएसई संबद्ध स्कूलों द्वारा प्रायोजित छात्रों की सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों के तहत स्कूलों को संबद्ध करता है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा इन स्कूलों के संबद्धता उपनियम 2018 में दिए गए नियमों के अनुसार संबद्धता के लिए अनिवार्य और अन्य शर्तों को पूरा करने के बाद ही मान्यता प्रदान करता है.

सीबीएसई के अनुसार, आवेदनों पर विचार करते समय बोर्ड स्कूलों द्वारा प्रस्तुत आवश्यक दस्तावेजों की बहुत सख्त जांच करता है. साथ ही वास्तविकता स्थापित करने के लिए दस्तावेजों को उन अधिकारियों से भी सत्यापित करता है. सीबीएसई द्वारा नियमों को सख्त करने से स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी. भवन की सुरक्षा को लेकर सीबीएसई किसी की छूट देने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा दिल्ली में स्थित दो स्कूलों द्वारा फर्जी दस्तावेज लगाकर मान्यता प्राप्त करने का मामला सामने आया है. सीबीएसई द्वारा दोनों स्कूलों के खिलाफ प्रीत विहार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है. सीबीएसई मुख्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में नत्थूपुरा मेन रोड पर स्थित मानव भावना पब्लिक स्कूल और उत्तम नगर के नन्हे पार्क सोम बाजार सी ब्लॉक स्थित सत साहिब पब्लिक स्कूल के भूमि प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं.

सीबीएसई के अनुसार, बोर्ड ने दोनों स्कूलों के भूमि प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान उन्हें जारी करने वाले अधिकारियों को सत्यापन के लिए भेजा और यह पाया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा भूमि प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए हैं. स्कूलों ने बोर्ड के पास नकली-जाली (फर्जी) भूमि प्रमाण पत्र जमा किए हैं. इसके बाद बोर्ड ने इन स्कूलों के खिलाफ कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करने के लिए प्रीत विहार, पुलिस स्टेशन में शिकायत दी है.

बता दें कि सीबीएसई संबद्ध स्कूलों द्वारा प्रायोजित छात्रों की सार्वजनिक परीक्षाओं के संचालन के उद्देश्य से विभिन्न श्रेणियों के तहत स्कूलों को संबद्ध करता है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा इन स्कूलों के संबद्धता उपनियम 2018 में दिए गए नियमों के अनुसार संबद्धता के लिए अनिवार्य और अन्य शर्तों को पूरा करने के बाद ही मान्यता प्रदान करता है.

सीबीएसई के अनुसार, आवेदनों पर विचार करते समय बोर्ड स्कूलों द्वारा प्रस्तुत आवश्यक दस्तावेजों की बहुत सख्त जांच करता है. साथ ही वास्तविकता स्थापित करने के लिए दस्तावेजों को उन अधिकारियों से भी सत्यापित करता है. सीबीएसई द्वारा नियमों को सख्त करने से स्कूलों की शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि होगी. भवन की सुरक्षा को लेकर सीबीएसई किसी की छूट देने को तैयार नहीं है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.