नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के असगरपुर गांव के पास टेलीफोन की भूमिगत लाइन डालने के दौरान मिट्टी का टीला खिसकने से एक मजदूर की दबकर मौत हो गई. मृतक का जीजा भी इस हालसे में घायल हुआ है. मामले में अभी तक मृतक के परिजनों ने कोई शिकायत नहीं दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.
दरअसल, मृतक अपने जीजा के पास रहकर मजदूरी का काम करता था. असगरपुर गांव के पास मजदूर अपने साथियों के साथ टेलीफोन की भूमिगत केबल डाल रहे थे. मजदूरी का काम, मृतक का जीजा ही करवा रहा था. इस दौरान एक बड़े गढ्ढे में अचानक मिट्टी ढह गई, जिससे अंदर मौजूद मजदूर मिट्टी में दब गया. उसकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उसे मिट्टी से बाहर निकाला गया. गंभीर हालत में उसे नजदीक के अस्पताल में उसके जीजा और अन्य मजदूरों ने भर्ती कराया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों और करीबियों की मौजूदगी में मृतक का मंगलवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया.
कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत: वहीं एक अन्य मामले में नोएडा सेक्टर-44 के पास तेज रफ्तार वाहन चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. सेक्टर-39 पुलिस को दिल्ली के सरिता विहार निवासी अश्वनी कुमार ने मंगलवार को दी शिकायत में बताया कि बीती रात साढ़े दस बजे के करीब उसका छोटा भाई अपनी मोटरसाइकिल पर नोएडा से दिल्ली स्थित घर आ रहा था. रास्ते में सेक्टर-44 के पास अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को टक्कर मार दी. राहगीरों की मदद से घायल को दिल्ली के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: