धौलपुर. झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के बलौदा गांव में गत दिनों शराब के कारोबार से जुड़े बदमाशों ने वाल्मीकि समाज के एक युवक की लाठियों से पीटकर निर्ममता से हत्या कर दी थी. इस हत्या के मामले में धौलपुर के वाल्मीकि समाज में भी आक्रोश भड़क रहा है. वाल्मीकि समाज के लोगों ने सोमवार को लामबंद होकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. समाज ने मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों को फांसी की सजा एवं परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की.
धौलपुर के वाल्मीकि समाज के अध्यक्ष मोहनलाल थनवार ने बताया कि झुंझुनूं जिले के बलौदा गांव में दबंग शराब माफियाओं ने वाल्मीकि समाज के युवक रामेश्वर की पीट पीट कर निर्मम हत्या कर दी थी. आरोपियों की हैवानियत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. उन्होंने कहा कि रामेश्वर वाल्मीकि के साथ हुई घटना से मानवता कलंकित हुई है. वाल्मीकि और दलित समाज के लोग लगातार निशाने पर हैं. झुंझुनूं जिले में हुई इस घटना से वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश है.