बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'पहले मतदान फिर जलपान', वाल्मीकि नगर में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह - VOTING IN VALMIKI NAGAR - VOTING IN VALMIKI NAGAR

VALMIKI NAGAR LOK SABHA SEAT: लोकसभा चुनाव के छठे चरण की वोटिंग शुरू हो गयी है. वोटिंग को लेकर वाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है, लोग सुबह से ही बूथ पर लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, पढ़िये पूरी खबर

आदर्श मतदान केंद्र
आदर्श मतदान केंद्र (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 25, 2024, 7:56 AM IST

मतदाताओं में खासा उत्साह (ETV BHARAT)

वाल्मीकिनगरःलोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए वाल्मीनगर लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदाताओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. पहले मतदान और फिर जलपान को चरितार्थ करते हुए वोटिंग शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों पर लोगों की कतार लग गयी. लोग बड़े उत्साह के साथ अपने मनपसंद उम्मीदवार को वोट डाल रहे हैं.

'आज हमारी बारी है' (ETV BHARAT)

1828 बूथों पर हो रहा है मतदानःवाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में कुल 1828 बूथों पर मतदान हो रहा है. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. मतदान केंद्रों पर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए अर्द्धसैनिक बलों की 24 कंपनी,1 प्लाटून CAPF और 2000 SPF फोर्स तैनात की गयी हैं.

सुबह से ही वोटिंग का इंतजार (ETV BHARAT)

4 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गएःवाल्मीकिनगर में 4 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गये हैं. इन मतदान केंद्रों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मतदाताओं को किसी भी किस्म की दिक्कत न हो इसको लेकर खास इंतजाम किए गये हैं. मतदाताओं ने बताया की विकास समेत भ्रष्टाचार , महंगाई , बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर वोट कर रहे हैं.

मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह (ETV BHARAT)

पुलिस के आलाधिकारी कर रहे निगरानीःसभी बूथों पर निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रशासन और पुलिस के आलाधिकारी नजर बना हुए हैं. पूरे इलाके को सेक्टर, जोन और सुपर जोन में बांटकर एसडीपीओ निगरानी में जुटे हुए हैं. वहीं सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से भी कड़ी निगरानी कि जा रही है.

10 प्रत्याशी आजमा रहे हैं किस्मतःवाल्मीकिनगर लोकसभा सीट पर 10 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है. हालांकि मुख्य मुकाबला जेडीयू उम्मीदवार सुनील कुमार और आरजेडी के दीपक यादव के बीच है. इसके अलावा कांग्रेस के बागी प्रवेश मिश्रा भी मुकाबले को रोचक बना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःवाल्मीकिनगर में सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी, सुनील और दीपक के साथ-साथ प्रवेश मिश्रा की भी तगड़ी दावेदारी - VOTING IN VALMIKI NAGAR

'BJP में था तो दीपक बाबू बुलाते थे, RJD में चला गया तो माफिया हो गया' - lok sabha election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details