नई दिल्ली/गाजियाबाद:वैलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. यह सात दिनों तक चलेगा यानी की 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे के साथ वैलेंटाइन वीक की समाप्ति होगी. वेलेंटाइन वीक को लोग अलग-अलग तरीकों से सेलिब्रेट करते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे से होती है. वहीं, दूसरा दिन प्रपोज डे और आखिर में वैलेंटाइन डे पर समाप्त होता है. अगले एक हफ्ता तक कब कौन सा डे पड़ रहा है इस के बारे में आपको बताते हैं...
Rose Day:7 फरवरी को रोज डे है. वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे होता है. रोज डे के दिन लोग जिससे बेपनाह मोहब्बत करते हैं उनको गुलाब का फूल देते हैं. गुलाब के फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है.
Propose Day:8 फरवरी को प्रपोज डे है. रोज डे के बाद प्रपोज डे आता है यह वेलेंटाइन वीक का दूसरा दिन है. अक्सर लोग इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. प्रपोज डे प्यार का इजहार करने के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है. लोग प्रपोज डे के दिन अपने प्यार का इजहार करते हैं.
Chocolate Day: 9 फरवरी को चॉकलेट डे है. वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन चॉकलेट डे है. चॉकलेट डे के दिन प्रेमी एक दूसरे को पसंदीदा चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. ऐसा कहा जाता है कि चॉकलेट डे के दिन जिससे आप प्यार करते हैं उसको चॉकलेट खिलाते हैं तो प्यार के रिश्तों में मिठास बढ़ती है.