पटना: वेलेंटाइन डे को लेकर प्रेमी जोड़े और युवाओं में काफी उत्साह रहता है. 14 फरवरी यानी कल वेलेंटाइन डे है. इस प्रेम के त्योहार को खास बनाने के लिए होटल और रेस्टोरेंट में खास तैयारियां चल रही हैं. पटना के कई रेस्टोरेंट और होटल एक कपल्स पर एक पार्टनर फ्री का ऑफर वैलेंटाइन डे पर खास कपल के लिए विशेष डिस्काउंट की व्यवस्था कर रहे हैं. हम आपको राजधानी के कुछ ऐसे ही रोमांटिक रेस्टोरेंट और कैसे के बारे में बताएंगे जहां वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ आप वैलेंटाइन सेलिब्रेट कर सकते हैं.
पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल:राजधानी का पाटलिपुत्र एक्जोटिका होटल वैलेंटाइन डे को लेकर के खास इंतजाम किया है. यह होटल ठहरने से लेकर भोजन लोगों को खींचता है. भले ही इस होटल में ठहरना खाना लोगों के लिए महंगा होगा. इस होटल में लजीज व्यंजन के साथ म्यूजिक मिलेगा जो अपने पार्टनर के साथ सेलिब्रेट कर सकेंगे. अपने जरूरत के अनुसार यहां पर स्नेक्स, बर्गर, पिज्जा खाकर दिल को खुश कर सकते हैं.
यो चाइना रेस्टोरेंट:डाक बंगला चौराहा स्थित यो चाइना रेस्टोरेंट भी पटना वासियों के प्रेमी जोड़े और कपल्स के लिए वैलेंटाइन डे पर खास इंतजाम किया है. अलग-अलग काउंटर पर गुलाब और बुके और लाइटों से सजाया गया है. यहा खास बात है कि भोजन के साथ एक कैंडल लाइट सेटिंग अपने ग्राहकों को परोसा जाएगा. यह रेस्टोरेंट रोमांटिक रेस्टोरेंट में से एक है जहां पर प्रेमी जोड़े अपने साथी को गुलाब का फूल भेंट कर सकेंगे और सेल्फी प्वाइंट पर फोटो ले सकेंगे सेलिब्रेट करेंगे.