रायपुर :छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग यानी CGPSC ने व्यवहार न्यायाधीश ( प्रवेश स्तर ) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र मंगवाए हैं. जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 31.12.2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस नौकरी के संबंध में वेतनमान, शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया की जानकारी आप इस आर्टिकल से हासिल कर सकते हैं.
शुल्क :सभी अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल शुल्क रू. 40 + जीएसटी शुल्क देय होगा. छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रूपए 400/- ( चार सौ रूपये) आवेदन शुल्क देय होगा.
उम्र सीमा : इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष होनी चाहिए .अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष तक होनी चाहिए, इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट भी दी जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता :किसी मान्यता प्राप्त संस्था / बोर्ड / विश्वविद्यालय से विधि स्नातक की उपाधि योग्यता होनी चाहिए.
परिवीक्षा अवधि : चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति 03 वर्ष की परिवीक्षा पर की जाएगी
वेतनमान : इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 77,840 – 1,36,520 प्रतिमाह वेतन
विज्ञापित पद पर चयन के लिए निर्धारित, आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम हैं. इन योग्यताओं के होने से ही उम्मीदवार परीक्षा एवं साक्षात्कार के लिए बुलाए जाने के हकदार नहीं होंगे.
i) उम्मीदवार का चयन मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर गुणानुक्रम एवं प्रवर्गवार किया जाएगा.
ii) उम्मीदवार का चयन परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा.
1. विज्ञापित पद के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. किसी भी प्रकार के मैनुअल या डाक से भेजे गए आवेदन पत्र आयोग स्वीकार नहीं करेगा.
2. परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले स्वयं सुनिश्चित करना चाहिए कि वे परीक्षा में प्रवेश के लिए सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हैं.सभी पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को ही आवेदन करना चाहिए. परीक्षा के सभी स्तरों पर उनका प्रवेश पूर्णतः अनंतिम होगा चाहे वे निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करते हों.अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र जारी किए जाने का अर्थ यह नहीं होगा कि उसकी अभ्यर्थिता आयोग द्वारा अंतिम रूप से स्वीकार कर ली गई है. परीक्षा / साक्षात्कार के लिए अभ्यर्थी के चिन्हांकन के बाद ही आयोग पात्रता शर्तों की जांच करता है.
3. उपरोक्त परीक्षा के लिए अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क, पोर्टल शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं. परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्राफ्ट या चेक स्वीकार नहीं किये जाएंगे.परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन दिनांक 26/12/2024 को दोपहर 12 बजे से 24/01/2025 रात11:59 बजे तक www.psc.cg.gov.in पर किए जा सकेंगे.
5. ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का काम आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 25/01/2025 दोपहर 12 बजे से 27/01/2025 रात 11:59 बजे तक किया जाएगा.
6. ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटिसुधार का काम निःशुल्क त्रुटिसुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 28 / 01 / 2025 को मध्यान्ह 12:00 बजे से 30/01/2025 रात्रि 11:59 बजे तक किया जाएगा. उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार के लिए 500 रुपए शुल्क लिया जाएगा.