ETV Bharat / state

चुनाव खत्म, तबादला शुरू, कई थाना के बदल गए प्रभारी - DHAMTARI POLICE TRANSFER

धमतरी में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समाप्ति के बाद ट्रांसफर हुए हैं.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 26, 2025, 1:24 PM IST

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी कर्मचारियों को इधर से उधर किया है. पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने 25 फरवरी को कई थाना के प्रभार में फेरबदल के साथ ASI और आरक्षकों में मामूली फेर बदल किया है. महत्वपूर्ण बात है कि बिरेझर चौकी में लंबे समय से रह रहे निरीक्षक चंद्रकांत साहू अब कुरूद के प्रभारी होंगे.

धमतरी पुलिस ट्रांसफर: जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक अरुण कुमार साहू को कुरूद से मगरलोड, राजेश जगत को मगरलोड से केरेगांव, लेखराम ठाकुर को भखारा से सिहावा थाना, चंद्रकांत साहू को चौकी बिरेझर से थाना कुरूद, उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी सिहावा से थाना प्रभारी भखारा, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह थाना प्रभारी केरेगांव से चौकी प्रभारी बिरेझर बनाए गए हैं.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

निकाय और पंचायत चुनाव के बाद ट्रांसफर: ASI बिरेंद्र बैस को रक्षित केंद्र संबद्ध चिटफंड से समंस निवारण शाखा एसपी ऑफिस, ASI टीकाराम को AHTU एसजेपीयू एसपी ऑफिस में रखा गया है. एएसआई जामवंत देशमुख को पुलिस लाइन से थाना धमतरी भेजा गया है. बिरेंद्र बैस के साथ चित फंड में आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी सहायक होंगे.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरक्षक भागवत निषाद अकलाडोंगरी से पुलिस लाइन संबंध लेखा शाखा एसपी कार्यालय, राजेश कुमार ध्रुव को पुलिस लाइन से चौकी करेली बड़ी, राजेश कुमार साहू को पुलिस लाइन से थाना सिहावा, शुभम गोस्वामी को पुलिस लाइन से एसडीओपी कार्यालय कुरूद, महिला आरक्षक सोनिया साहू को थाना धमतरी से थाना भखारा और ओमप्रकाश साहू को पुलिस लाइन से थाना अजाक भेजे गए हैं.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना
बोर्ड परीक्षा के तनाव को कैसे करें कम, पढ़ाई के साथ क्या चीजें हैं जरुरी, जानें एक्सपर्ट की राय
धमतरी में पत्नी को छोड़ा और साली से की शादी, थाने पहुंचा मामला

धमतरी: छत्तीसगढ़ के धमतरी में पुलिस अधीक्षक ने अधिकारी कर्मचारियों को इधर से उधर किया है. पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने 25 फरवरी को कई थाना के प्रभार में फेरबदल के साथ ASI और आरक्षकों में मामूली फेर बदल किया है. महत्वपूर्ण बात है कि बिरेझर चौकी में लंबे समय से रह रहे निरीक्षक चंद्रकांत साहू अब कुरूद के प्रभारी होंगे.

धमतरी पुलिस ट्रांसफर: जारी आदेश के मुताबिक निरीक्षक अरुण कुमार साहू को कुरूद से मगरलोड, राजेश जगत को मगरलोड से केरेगांव, लेखराम ठाकुर को भखारा से सिहावा थाना, चंद्रकांत साहू को चौकी बिरेझर से थाना कुरूद, उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी सिहावा से थाना प्रभारी भखारा, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह थाना प्रभारी केरेगांव से चौकी प्रभारी बिरेझर बनाए गए हैं.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

निकाय और पंचायत चुनाव के बाद ट्रांसफर: ASI बिरेंद्र बैस को रक्षित केंद्र संबद्ध चिटफंड से समंस निवारण शाखा एसपी ऑफिस, ASI टीकाराम को AHTU एसजेपीयू एसपी ऑफिस में रखा गया है. एएसआई जामवंत देशमुख को पुलिस लाइन से थाना धमतरी भेजा गया है. बिरेंद्र बैस के साथ चित फंड में आरक्षक हेमंत सूर्यवंशी सहायक होंगे.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)

आरक्षक भागवत निषाद अकलाडोंगरी से पुलिस लाइन संबंध लेखा शाखा एसपी कार्यालय, राजेश कुमार ध्रुव को पुलिस लाइन से चौकी करेली बड़ी, राजेश कुमार साहू को पुलिस लाइन से थाना सिहावा, शुभम गोस्वामी को पुलिस लाइन से एसडीओपी कार्यालय कुरूद, महिला आरक्षक सोनिया साहू को थाना धमतरी से थाना भखारा और ओमप्रकाश साहू को पुलिस लाइन से थाना अजाक भेजे गए हैं.

Dhamtari Police Transfer
धमतरी पुलिस ट्रांसफर लिस्ट (ETV Bharat Chhattisgarh)
ASI ने पुलिस नौकरी छोड़ी और पंचायत चुनाव लड़कर सरपंच बना
बोर्ड परीक्षा के तनाव को कैसे करें कम, पढ़ाई के साथ क्या चीजें हैं जरुरी, जानें एक्सपर्ट की राय
धमतरी में पत्नी को छोड़ा और साली से की शादी, थाने पहुंचा मामला
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.