नारायणपुर :नारायणपुर आईटीआई कॉलेज में वैकेंसी निकली है. कार्यालय प्राचार्य शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है.मेहमान प्रवक्ता के दो पदों के लिए ये वैकेंसी निकली है.जिसमें एक पद हिंदी स्टेनोग्राफी का है .जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छोटेडोंगर के लिए है.जबकि दूसरा पद विदुतकार के लिए है.जिसकी भर्ती नारायणपुर आईटीआई के लिए होगी.
कैसे भेजे आवेदन : आवेदन निर्धारित प्रारुप में स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से भेजे जा सकते हैं.या फिर आप खुद भी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन करने का पता-कार्यालय, प्राचार्य शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नारायणपुर
आवेदन की तिथि- प्रारंभिक तिथि- 14.12.2024 अंतिम तिथि-24.12.2024
शैक्षणिक अहर्ता- मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल या समकक्ष, मान्यता प्राप्त संस्था से शीघ्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण, संबंधित ट्रेड से आईटीआई उत्तीर्ण, डाटा एंट्री ऑपरेटर प्रोग्रामिंग में डिप्लोमा
चयन प्रक्रिया-डिग्री,डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत के आधार पर चयन,संबंधित व्यवसाय में सीटीआई आवेदकों की मेरिट सूची जारी की जाएगी.
गरियाबंद सखी वन स्टाप सेंटर में भर्ती :महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में दैनिक कार्यों के संचालन के लिए भर्ती निकली है. जिसके लिए 27 दिसंबर तक आवेदन मंगवाएं गए हैं. इसमें पैरा लीगल कार्मिक, वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक एक पद एवं सुरक्षा गार्ड, नाईट गार्ड के 03 पदों के लिए भर्ती ली जाएगी. आवेदन डाक से भेजा जा सकता है.
कहां करें आवेदन -27 दिसंबर 2024 शाम साढ़े 5 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला गरियाबंद के कक्ष क्रमांक-79 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक,स्पीड पोस्ट, कोरियर के माध्यम से भेजे जा सकते हैं.
आयु सीमा- उपरोक्त पदों के लिए आयु सीमा 21वर्ष से कम और 35 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.शासन के माध्यम से जारी निर्देशों के अनुरूप अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी.