उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वरुणावत पर्वत भूस्खलन ने याद दिलाई 2003 की त्रासदी, ताजा हुए आपदा के जख्म - Varunavat Mountain landslide - VARUNAVAT MOUNTAIN LANDSLIDE

Uttarkashi Varunavat Mountain Landslide उत्तरकाशी वरुणावत पर्वत भूस्खलन ने लोगों को 2003 की त्रासदी की याद दिला दी. 2003 में भी वरुणावत पर्वत पर भयानक भूस्खलन हुआ था. इस आपदा में जानमाल का नुकसान तो नहीं हुआ था लेकिन करोड़ों के आवासीय भवन ध्वस्त हो गए थे.

Uttarkashi Varunavat Mountain Landslide
वरुणावत पर्वत भूस्खलन ने याद दिलाई 2003 की त्रासदी (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 28, 2024, 7:02 PM IST

Updated : Aug 28, 2024, 8:32 PM IST

वरुणावत पर्वत भूस्खलन ने याद दिलाई 2003 की त्रासदी (VIDEO- ETV Bharat)

उत्तरकाशी:गोफियारा के समीप वरूणावत पर्वत से मंगलवार देर रात को हुए भूस्खलन ने लोगों को 23 सितंबर 2003 की त्रासदी की याद दिला दी. लोग भूस्खलन की आवाज सुनकर सड़कों पर भाग रहे थे. तो वहीं हर कोई अपने परिवार को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का प्रयास कर रहा था. इसके साथ ही कई लोगों ने रात में आनन-फानन में अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के घरों में शरण ली. हालांकि, बुधवार सुबह लोग अपने घरों में लौट आए. बुधवार सुबह तक स्थिति समान्य हो गई. लेकिन लोग अभी भी घबराए हुए हैं.

वरुणावत पर्वत 2003 त्रासदी: वरुणावत पर्वत ने 21 साल बाद लोगों को फिर से डराया. बीते मंगवाल रात को अचानक वरुणावत पर्वत में आवासीय क्षेत्र के आसपास बोल्डर गिरे तो अफरा-तफरी मच गई. इस घटना ने वर्ष 2003 में हुए भूस्खलन की याद ताजा कर दी. वर्ष सितंबर 2003- वरुणावत भूस्खलन त्रासदी में कई बहुमंजिला होटल समेत 81 सरकारी और गैरसरकारी भवन ध्वस्त हो गए थे. हालांकि, उस समय यह घटना दिन में हुई थी. जिससे जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन एक माह तक वरुणावत पर्वत से लगातार बोल्डर गिरते रहे थे.

मंगलवार रात को दोबारा बोल्डर आने से लोगों में 2003 की याद ताजा हो गई. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से वरुणावत पर्वत पर हो रहे सक्रिय भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट करने की मांग की. ताकि समय रहते लोग सुरक्षित हो सके.

लोगों ने सुनाई आपबीती:भटवाड़ी टैक्सी स्टैंड के पूर्व अध्यक्ष संजय खंडूड़ी ने बताया कि रात में उनके कई चालक गाड़ियों में रहते हैं, जो कि समय रहते अपनी गाड़ियों को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए थे. मस्जिद मौहल्ला निवासी इस्तियाक अहमद का कहना है कि अचानक भटवाड़ी रोड पर लोगों की आवाज आई कि भागो-भागो. उसके बाद हम सभी मोहल्ले के लोगों को लेकर बाहर भागे. इस मंजर ने 2003 की वरुणावत त्रसादी की याद ताजा कर दी.

ये भी पढ़ेंःवरुणावत पर्वत लैंडस्लाइड मामला, एक्टिव हुई सरकार, आपदा प्रबंधन ने भेजी इन्वेस्टिगेशन टीम

Last Updated : Aug 28, 2024, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details