पौड़ीः जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय पौड़ी में बुनियादी सुविधाओं और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए अधिकारियों को नामित किया है. मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी को इस जांच के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है. ताकि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था की जांच हो सके.
गौर है कि पौड़ी-देहलचौरी मोटरमार्ग पर कोठार बैंड के पास रविवार को हुए बस हादसे के बाद प्रशासनिक और स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर हुए बाजार बंद और जन आक्रोश के मद्देनजर मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला चिकित्सालय में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर स्थिति स्पष्ट की.
उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को पौड़ी तहसील के अंतर्गत हुई बस दुर्घटना के बाद घायलों को जिला चिकित्सालय में समुचित उपचार देने की शिकायतों और सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में आपातकालीन सुविधाएं, आवश्यक दवाइयां, मेडिकल स्टाफ और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इसके साथ ही इस मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी पौड़ी और संयुक्त मजिस्ट्रेट पौड़ी को नामित किया गया है. ताकि किसी भी प्रकार की लापरवाही की पुष्टि की जा सके और उचित कार्रवाई हो सके.
डीएम ने बताया कि जिला चिकित्सालय में वर्तमान में मैन पावर की पर्याप्त उपलब्धता है. चिकित्सालय में 19 विशेषज्ञ चिकित्सक व चिकित्सक, 4 फार्मेसी अधिकारी, 34 नर्सिग स्टाफ, 2 ऑप्टोमेट्रिस्ट ऑफिसर, 4 लेबोरेटरी टेक्नोलॉजिस्ट, 2 सीसी स्कैन/एक्सरे टेक्नीशियन, 2 फिजियोथेरेपिस्ट, 1 डेंटल हाइजीनिस्ट, 13 कक्ष सेवक/सेविका उपलब्ध हैं. इसके अलावा चार अन्य चिकित्सक आगामी दिनों में ज्वाइन करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में पौड़ी जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं, गणेश गोदियाल ने उठाये सवाल, स्वास्थ्य विभाग को घेरा
ये भी पढ़ेंः सड़क हादसे के घायलों का टॉर्च की रोशनी में डॉक्टरों ने किया इलाज, लोगों में आक्रोश