ETV Bharat / state

देहरादून में आयोजित हुआ 9वां वेटरन्स डे, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि - VETERANS DAY 2025

देहरादून में राज्यपाल गुरमीत सिंह ने सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरंस डे) पर शौर्य स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.

VETERANS DAY 2025
देहरादून में आयोजित हुआ 9वां वेटरंस डे (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 7:15 PM IST

देहरादून: सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरंस डे) के अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की और देश सेवा हेतु दिए गए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. इसी बीच राज्यपाल ने 9वें वेटरंस डे पर पहली बार जसवंत मैदान में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की परेड की सलामी भी ली. साथ ही 17 वीर नारियों और 10 वीर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

वेटरंस ने अपना जीवन देश की रक्षा के लिए किया समर्पित: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह दिन न केवल हमारे सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह हमें राष्ट्र प्रथम, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सतत प्रयास करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने सशस्त्र बलों के जवानों, नौ-सैनिकों, वायुसैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे वेटरंस ने अपना जीवन देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया है. उनका जज्बा और समर्पण आज भी समाज में चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का प्रेरणा स्रोत है.

VETERANS DAY 2025
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की (photo-ETV Bharat)

सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य रूप से रहे मौजूद: राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि के हर घर से एक सैनिक निकलता है. इस वीरभूमि के शहीदों ने साहस, शौर्य और बलिदान का अद्वितीय परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि वीर नारियों, सैनिक परिवारों और वेटरंस की भलाई, उनकी स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन समेत अन्य रैंक के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: सशस्त्र बल भूतपूर्व सैनिक दिवस (वेटरंस डे) के अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की और देश सेवा हेतु दिए गए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया. इसी बीच राज्यपाल ने 9वें वेटरंस डे पर पहली बार जसवंत मैदान में आयोजित भूतपूर्व सैनिकों की परेड की सलामी भी ली. साथ ही 17 वीर नारियों और 10 वीर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया.

वेटरंस ने अपना जीवन देश की रक्षा के लिए किया समर्पित: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि यह दिन न केवल हमारे सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को याद करने का अवसर है, बल्कि यह हमें राष्ट्र प्रथम, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए सतत प्रयास करने की प्रेरणा देता है. उन्होंने सशस्त्र बलों के जवानों, नौ-सैनिकों, वायुसैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे वेटरंस ने अपना जीवन देश की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए समर्पित किया है. उनका जज्बा और समर्पण आज भी समाज में चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा का प्रेरणा स्रोत है.

VETERANS DAY 2025
राज्यपाल गुरमीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से मुलाकात की (photo-ETV Bharat)

सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी मुख्य रूप से रहे मौजूद: राज्यपाल ने कहा कि देवभूमि के हर घर से एक सैनिक निकलता है. इस वीरभूमि के शहीदों ने साहस, शौर्य और बलिदान का अद्वितीय परिचय दिया है. उन्होंने कहा कि वीर नारियों, सैनिक परिवारों और वेटरंस की भलाई, उनकी स्वास्थ्य सेवाओं और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. इस अवसर पर सैन्य कल्याण मंत्री गणेश जोशी, लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन समेत अन्य रैंक के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.