ETV Bharat / sports

उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स के लिए 4800 खिलाड़ी करा चुके रजिस्ट्रेशन, GMS पोर्टल को एक दिन के लिए और खोला गया - UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 2025

उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जीएमएस पोर्टल पर लगातार खिलाड़ी करा रहे रजिस्ट्रेशन, एक दिन के लिए और खोला गया पोर्टल

UTTARAKHAND NATIONAL GAMES 2025
उत्तराखंड 38वें नेशनल गेम्स का शुभंकर मौली (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2025, 10:03 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जीएमएस यानी गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को एक दिन के लिए और खोला गया है. वहीं, अब तक गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर देश भर से 4,800 खिलाड़ियों ने 20 गेम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

पीएम मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन: बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उद्घाटन करेंगे. इसके लिए अब एक पखवाड़े से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

नेशनल गेम्स के लिए 4800 खिलाड़ी करा चुके रजिस्ट्रेशन (वीडियो- ETV Bharat)

वहीं, राष्ट्रीय खेलों के गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में 13 जनवरी रात 12 बजे तक 20 खेलों के लिए 4,800 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है. जबकि, 13 जनवरी को पोर्टल बंद किया जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार आ रहे आवेदन को देखते हुए पोर्टल को एक दिन के लिए और खुला रखा गया है.

जीएमएस पोर्टल पर 4,800 खिलाड़ी करवा चुके रजिस्ट्रेशन: उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से गठित गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी के दिशा निर्देशों पर सभी प्रक्रिया जारी है. 13 जनवरी की रात 12 बजे तक नेशनल गेम्स के जीएमएस पोर्टल पर 4,800 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.

उन्होंने कहा कि ये अभी तक केवल खिलाड़ियों की संख्या है. इसमें टेक्निकल स्टाफ और ऑफिशल्स जोड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक दिन के लिए पोर्टल को और खोला गया है. जिसके बाद कल शाम तक राष्ट्रीय खेलों में आने वाले खिलाड़ियों का फाइनल डेटा साझा कर दिया जाएगा.

क्या बोले उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष? उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी ने बताया कि अब तक राष्ट्रीय खेल के जीएमएस पोर्टल पर लगातार खिलाड़ियों उनके स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशियल के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. साथ ही कहा कि वैसे तो 13 तारीख को पोर्टल को खुला रखने का आखिरी दिन था.

इसे 13 तारीख की रात बंद हो जाना था, लेकिन अलग-अलग राज्यों से यह मांग की गई की एक दिन और रजिस्ट्रेशन का दिया जाए. जिसके लिए अभी भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 4,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने 20 खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. अभी भी 34 में से 14 खेलों में रजिस्ट्रेशन होना बाकी है.

उन्होंने बताया कि कई तकनीकी कारणों की वजह से अब तक रजिस्ट्रेशन में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि जीएमएस पोर्टल की समीक्षा को लेकर के लगातार 2 दिन से नॉनस्टॉप बैठक चल रही है. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी तो वहीं जिन खेलों में देरी से क्लीयरेंस मिली है. उनके लिए तीन दिन अतिरिक्त रखा गया है.

क्या बोलीं जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी: वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से गठित गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने बताया कि लगातार राष्ट्रीय खेलों के गेम्स मैनेजमेंट सिस्टम पर खिलाड़ियों की एंट्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार पोर्टल की समीक्षा चल रही है और जल्द ही फाइनल फिगर सबके सामने होंगे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए जीएमएस यानी गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल को एक दिन के लिए और खोला गया है. वहीं, अब तक गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर देश भर से 4,800 खिलाड़ियों ने 20 गेम्स के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.

पीएम मोदी करेंगे 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन: बता दें कि उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में उद्घाटन करेंगे. इसके लिए अब एक पखवाड़े से भी कम का समय बचा हुआ है. ऐसे में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

नेशनल गेम्स के लिए 4800 खिलाड़ी करा चुके रजिस्ट्रेशन (वीडियो- ETV Bharat)

वहीं, राष्ट्रीय खेलों के गेम मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल में 13 जनवरी रात 12 बजे तक 20 खेलों के लिए 4,800 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कर दिया है. जबकि, 13 जनवरी को पोर्टल बंद किया जाना था, लेकिन रजिस्ट्रेशन के लिए लगातार आ रहे आवेदन को देखते हुए पोर्टल को एक दिन के लिए और खुला रखा गया है.

जीएमएस पोर्टल पर 4,800 खिलाड़ी करवा चुके रजिस्ट्रेशन: उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डीके सिंह ने बताया कि भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से गठित गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी के दिशा निर्देशों पर सभी प्रक्रिया जारी है. 13 जनवरी की रात 12 बजे तक नेशनल गेम्स के जीएमएस पोर्टल पर 4,800 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था.

उन्होंने कहा कि ये अभी तक केवल खिलाड़ियों की संख्या है. इसमें टेक्निकल स्टाफ और ऑफिशल्स जोड़े जाएंगे. उन्होंने बताया कि एक दिन के लिए पोर्टल को और खोला गया है. जिसके बाद कल शाम तक राष्ट्रीय खेलों में आने वाले खिलाड़ियों का फाइनल डेटा साझा कर दिया जाएगा.

क्या बोले उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष? उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश नेगी ने बताया कि अब तक राष्ट्रीय खेल के जीएमएस पोर्टल पर लगातार खिलाड़ियों उनके स्टाफ और स्पोर्ट्स ऑफिशियल के रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. साथ ही कहा कि वैसे तो 13 तारीख को पोर्टल को खुला रखने का आखिरी दिन था.

इसे 13 तारीख की रात बंद हो जाना था, लेकिन अलग-अलग राज्यों से यह मांग की गई की एक दिन और रजिस्ट्रेशन का दिया जाए. जिसके लिए अभी भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का काम चल रहा है. उन्होंने बताया कि अब तक 4,000 से ज्यादा खिलाड़ियों ने 20 खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. अभी भी 34 में से 14 खेलों में रजिस्ट्रेशन होना बाकी है.

उन्होंने बताया कि कई तकनीकी कारणों की वजह से अब तक रजिस्ट्रेशन में देरी हुई है. उन्होंने कहा कि जीएमएस पोर्टल की समीक्षा को लेकर के लगातार 2 दिन से नॉनस्टॉप बैठक चल रही है. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी तो वहीं जिन खेलों में देरी से क्लीयरेंस मिली है. उनके लिए तीन दिन अतिरिक्त रखा गया है.

क्या बोलीं जीटीसीसी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी: वहीं, भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से गठित गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी की अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने बताया कि लगातार राष्ट्रीय खेलों के गेम्स मैनेजमेंट सिस्टम पर खिलाड़ियों की एंट्री की जा रही है. उन्होंने कहा कि लगातार पोर्टल की समीक्षा चल रही है और जल्द ही फाइनल फिगर सबके सामने होंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.