देहरादूनः समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह का 9 जनवरी की सुबह निधन हो गया. उन्होंने मेदांता अस्पताल गुड़गांव में आखिरी सांस ली. पिछले काफी दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई. अब उनके अस्थि विसर्जन के लिए उत्तर प्रदेश के सैफई से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, प्रोफेसर रामगोपाल हरिद्वार पहुंचे हैं.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. सत्यनारायण सचान ने बताया कि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और राजेंद्र चौधरी इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मंगलवार शाम 4:55 बजे उतरे. उसके बाद हरिद्वार की ओर उन्होंने प्रस्थान किया. सपा राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि हरिद्वार में कुछ लोग हयात और कुछ पीलीभीत हाउस में रुके हुए हैं.
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर लिया माँ गंगा का आशीर्वाद। pic.twitter.com/Rx1ZRHsH7m
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 14, 2025
उन्होंने बताया कि कल अस्थि विसर्जन का कार्यक्रम नमामि गंगे घाट पर सुबह 10:30 बजे होने जा रहा है. जिसमें सभी लोग और कई सपा कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसके बाद अखिलेश यादव और सपा के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता शाम 4:35 बजे हवाई मार्ग से लौट जाएंगे.
बता दें कि मुलायम सिंह यादव 4 भाई थे. राजपाल, मुलायम सिंह से छोटे और शिवपाल यादव से बड़े थे. उनका अंतिम संस्कार 9 जनवरी को सैफई में उनके पैतृक आवास से 1 किलोमीटर दूर उनके खेत में बने अंत्येष्टि स्थल पर किया गया था.
ये भी पढ़ेंः सपा संस्थापक मुलायम सिंह के छोटे भाई राजपाल यादव का सैफई में अंतिम संस्कार, अखिलेश समेत पूरा कुनबा रहा मौजूद