देहरादून:आज 'नशा नहीं, रोजगार दो' अभियान के तहत युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में सचिवालय कूच किया, लेकिन पुलिस ने सचिवालय से पहले ही कांग्रेसियों को बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इधर, प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसजनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पुलिस लाइन पहुंचाया. जहां क्रिकेट टूर्नामेंट का प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन कार्यक्रम चल रहा था. वहां भी पत्रकारों के साथ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिड़ंत हो गई.
दरअसल, आज भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में कांग्रेसी नेता और युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रेंजर्स ग्राउंड में एकत्रित हुए. जहां एक विशाल सभा का आयोजन किया. उसके बाद पैदल मार्च निकालते हुए सचिवालय घेराव के लिए निकले, लेकिन उन्हें पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हिरासत में ले लिया. इस प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह जैसे नेता भी शामिल हुए.
वहीं, प्रदर्शन में मौजूद सैकड़ों युवाओं और कार्यकर्ताओं ने रोजगार सृजन एवं नशे के बढ़ते खतरे से निपटने के उपायों पर ठोस कार्रवाई की मांग उठाई. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना था कि आज उत्तराखंड के हर गांव और कस्बों मे नशा पहुंच रहा है. राज्य का बेरोजगार नौजवान नशे के दलदल में समाता जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा बीजेपी सरकार जगह-जगह शराब की दुकानों के साथ दो एडिशनल दुकानें खोलने का काम कर रही है.