ETV Bharat / state

पहले शराब गटकी फिर एक दूसरे पर लात घूंसे बरसाए, लोडर लेकर भागने पर लटका दोस्त, गिरकर चली गई जान - DEHRADUN YOUTH DIED FALLEN LOADER

देहरादून में शराब पीकर भिड़े दो दोस्त, एक दोस्त लोडर लेकर भागा तो दूसरा दोस्त पीछे से लटका, लोडर से गिरकर दोस्त की मौत

Dehradun Youth Died Fallen Loader
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 26, 2025, 7:04 PM IST

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोवाला में एक युवक की मौत मामला सामने आया है. बताया जा रहा दो दोस्तों ने पहले दुकान में बैठकर शराब गटकी, फिर उनमें किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिस पर जब एक दोस्त लोडर लेकर भागने लगा तो दूसरा दोस्त लोडर पर लटक गया. ऐसे तेज रफ्तार से दौड़ रहे लोडर से लटक रहा दोस्त नीचे जा गिरा. जिससे उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस टीमें बनाकर तलाश कर रही है.

पहले शराब पी फिर एक दूसरे पर बरसाए लात घूंसे: जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर निवासी योगेंद्र बाइक मैकेनिक का काम करता था. जबकि, उसका दोस्त मोनू निवासी तूनवाला लोडर चालक है. मंगलवार की रात बड़ोवाला में दोनों ने मिलकर शराब पी. इसी बीच नशे की हालत में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे.

लोडर से नीचे गिरा योगेंद्र और चली गई जान: वहीं, मोनू मौके से भागकर लोडर पर बैठ गया और लोडर भगाने लगा. तभी योगेंद्र पीछे से दौड़ते हुए आया और लोडर पर लटक गया. मोनू तेज रफ्तार से लोडर को भागने लगा. ऐसे में लोडर पर लटके मोनू का हाथ छूट गया और वो नीचे सड़क पर आ गिरा. जिससे उसका सिर सड़क पर लग गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि, योगेंद्र मौके से फरार हो गया.

आज सुबह स्थानीय लोगों को मोनू सड़क किनारे पड़ा मिला. जिसे देख उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पटेल नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके साथ ही एफएसएल यानी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाया गया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.

शव सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. अब घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मृतक और आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. जल्द ही आरोपीमोनू की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि किस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था? - प्रदीप राणा, पटेल नगर कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोवाला में एक युवक की मौत मामला सामने आया है. बताया जा रहा दो दोस्तों ने पहले दुकान में बैठकर शराब गटकी, फिर उनमें किसी बात पर कहासुनी हो गई. जिस पर जब एक दोस्त लोडर लेकर भागने लगा तो दूसरा दोस्त लोडर पर लटक गया. ऐसे तेज रफ्तार से दौड़ रहे लोडर से लटक रहा दोस्त नीचे जा गिरा. जिससे उसकी जान चली गई. इस घटना के बाद आरोपी फरार चल रहा है. जिसकी पुलिस टीमें बनाकर तलाश कर रही है.

पहले शराब पी फिर एक दूसरे पर बरसाए लात घूंसे: जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर निवासी योगेंद्र बाइक मैकेनिक का काम करता था. जबकि, उसका दोस्त मोनू निवासी तूनवाला लोडर चालक है. मंगलवार की रात बड़ोवाला में दोनों ने मिलकर शराब पी. इसी बीच नशे की हालत में दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. पहले तो दोनों के बीच कहासुनी हुई. फिर देखते ही देखते दोनों एक दूसरे पर लात-घूंसे चलाने लगे.

लोडर से नीचे गिरा योगेंद्र और चली गई जान: वहीं, मोनू मौके से भागकर लोडर पर बैठ गया और लोडर भगाने लगा. तभी योगेंद्र पीछे से दौड़ते हुए आया और लोडर पर लटक गया. मोनू तेज रफ्तार से लोडर को भागने लगा. ऐसे में लोडर पर लटके मोनू का हाथ छूट गया और वो नीचे सड़क पर आ गिरा. जिससे उसका सिर सड़क पर लग गया और उसकी मौके पर मौत हो गई. जबकि, योगेंद्र मौके से फरार हो गया.

आज सुबह स्थानीय लोगों को मोनू सड़क किनारे पड़ा मिला. जिसे देख उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पटेल नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. इसके साथ ही एफएसएल यानी फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम को भी बुलाया गया. उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है.

शव सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की. अब घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. मृतक और आरोपी के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमों को लगाया गया है. जल्द ही आरोपीमोनू की गिरफ्तारी कर ली जाएगी. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पता चल पाएगा कि किस बात को लेकर उनका झगड़ा हुआ था? - प्रदीप राणा, पटेल नगर कोतवाली प्रभारी

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.