देहरादूनःउत्तराखंड राज्य की महिलाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए और अधिक सशक्त बनाए जाने को लेकर उत्तराखंड सरकार महिला नीति लागू करने जा रही है. महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की ओर से उत्तराखंड राज्य महिला नीति 2024 का प्रस्ताव लगभग तैयार कर लिया गया है.
मंगलवार को महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य महिला नीति को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ विधानसभा में अंतिम बैठक की गई. बैठक के दौरान नीति में कुछ बदलाव करते हुए आगामी कैबिनेट में महिला नीति संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया.
उत्तराखंड महिला नीति का प्रस्ताव तैयार (VIDEO- ETV Bharat) महिला नीति में तीन अध्याय:उत्तराखंड राज्य महिला नीति का प्रारूप, महिला एवं सशक्तिकरण विभाग, राज्य महिला आयोग एवं नियोजन विभाग की ओर से तैयार किया गया है. ऐसे में राज्य स्थापना दिवस यानी 9 नवंबर को इस नीति को प्रदेश की महिलाओं को समर्पित कर दिया जाएगा. महिला नीति में तीन अध्याय हैं जिसमें परिचय, मुख्य क्षेत्र में नीति प्रावधान और परिचालन हेतु रूपरेखा शामिल है. महिला नीति में बच्ची के जन्म से लेकर उसके युवा होने के साथ ही वृद्ध होने के बाद मृत्यु तक के हितों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. ताकि महिलाओं को और अधिक सशक्त बनाया जा सके.
9 नवंबर को होगी समर्पित: वहीं, मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि राज्य उत्तराखंड के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में निवास करने वाली महिलाओं के हितों को और सुरक्षित करने के लिए राज्य उत्तराखंड महिला नीति 2024 तैयार की जा रही है. जो आगामी 9 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की महिलाओं को समर्पित कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य महिला नीति के निर्माण करने का उद्देश्य यही है कि राज्य उत्तराखंड के विकास में महिलाओं और पुरुषों की समान सहभागिता सुनिश्चित हो. महिलाओं की सहभागिता सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक आदि हर क्षेत्र में पुरुषों के समान रहे.
ये भी पढ़ेंःमहिला आयोग अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने पौड़ी जिला जेल का किया निरीक्षण, महिला नीति के बताए फायदे