नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल में उस वक्त सवारियों की जान हलक में आ गई, जब नैनीताल-हल्द्वानी हाईवे पर रोडवेज बस का अचानक स्टीयरिंग लॉक हो गया. जिससे बस खाई की ओर से लटकी गई. जिससे बस में सवार लोगों की चीखें निकल गई. गनीमत रही कि चालक ने समय रहते चालक ने बस को ब्रेक लगाकर नियंत्रित कर लिया, जिससे बस खाई में गिरने से बच गई.
रोडवेज बस का हुआ स्टीयरिंग लॉक: जानकारी के मुताबिक, उत्तराखंड परिवहन निगम की बस संख्या UK 07 P A 3250 बरेली से नैनीताल आ रही थी. जैसे ही बस नैनीताल-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर बल्दियाखान के पास पहुंची. तभी अचानक से बस का स्टीयरिंग फेल/लॉक हो गया. जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई की तरफ लटक गई. गनीमत रही चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए समय पर ही ब्रेक लगा लिया. जिससे बस करीब 500 फीट गहरी खाई में गिरने से बच गई.
खाई में लटकी रोडवेज बस (वीडियो सोर्स- ETV Bharat) बस में सवार थे 30 लोग: बताया जा रहा है कि जिस समय बस का स्टीयरिंग फेल हुआ, उस समय बस में 30 सवारी बैठे हुए थे. बस खाई में लटकने से यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. गनीमत रही बस चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा टल गया. वहीं, रोडवेज इंचार्ज धर्मानंद जोशी ने बताया कि स्टीयरिंग में तकनीकी दिक्कत आने से बस खाई की तरफ लटक गई थी. घटना में बस में सवार किसी सवारी को चोट नहीं आई है. सभी यात्रियों को दूसरी बस से नैनीताल भेज दिया गया.
स्टीयरिंग लॉक होने से खाई की तरफ लटकी बस (फोटो सोर्स- ETV Bharat) घटनास्थल से कुछ दूरी पर बस हादसे में जा चुकी 28 लोगों की जान: वहीं, जिस स्थान पर बस का स्टीयरिंग फेल हुआ, उसके ठीक सामने करीब 500 फीट गहरी खाई थी. अगर समय रहते बस चालक डिवाइडर पर बस टकराकर और ब्रेक लगाकर नियंत्रित नहीं करता तो एक बड़ी अनहोनी हो सकती थी. बता दें कुछ साल पहले इसी जगह पर एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर करीब 100 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. जिसमें बस सवार 28 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें-