देहरादून:लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए आज सीमावर्ती राज्य उत्तरप्रदेश और हिमाचल प्रदेश के पुलिस अधिकारियों के साथ उत्तराखंड पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई. मीटिंग में सीमावर्ती जिलों के प्रभारियों और विभिन्न राज्यों के अधिकारियों के साथ चुनाव की तैयारी पर चर्चा हुई. इसके अलावा चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से कराए जाने के साथ-साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करने के लिए राज्यों के बीच बेहतर समन्वय पर भी बातचीत की गई.
सभी राज्यों की पुलिस एक -दूसरे का करे सहयोग:साथ ही यह स्पष्ट किया गया कि चुनाव प्रक्रिया में सभी राज्यों की पुलिस आपस में समन्वय के साथ एक दूसरे को सहयोग करे, ताकि चुनाव को निष्पक्ष कराया जा सके. इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध रेणुका देवी ने एक प्रस्तुतीकरण भी पेश किया. जिसमें उत्तराखंड के सीमावर्ती राज्यों के साथ लगी सीमाओं की जानकारी देते हुए बॉर्डर चेक पोस्ट, फोर्स की तैनाती, सीसीटीवी कैमरा और संवेदनशील मार्गों की जानकारी दी गई.