हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित वनभूलपुरा की घटना के बाद राज्य भर में पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. आलम ये है कि पुलिस मुख्यालय से सभी जनपदों को निर्देश दिए हैं कि हर हालात से निपटने के लिए वो तैयार रहें. उत्तराखंड पुलिस हल्द्वानी के बाद किसी भी शहर में तनाव नहीं चाहती है.
डंडे और हेलमेट के साथ ड्यूटी करेगी पुलिस: यही कारण है कि सभी जिलों के एसएसपी को यह कहा गया है कि थाने चौकी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के जवान हेलमेट और डंडों के साथ ड्यूटी करेंगे. इसके बाद तमाम पुलिस कर्मियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. इतना ही नहीं रात को भी क्षेत्र में लगातार अधिक संख्या में पुलिसकर्मी गश्त करेंगे.
हल्द्वानी हिंसा से पुलिस विभाग ने लिया सबक: हल्द्वानी के वनभूलपुरा थानाक्षेत्र में हुई पथराव, आगजनी और भयानक उपद्रव की घटना के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंधन और सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. साथ ही रात्रि में संवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर अधीनस्थ अधिकारियों को सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं. इसके साथ ही किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस कार्यालय में नियुक्त पुलिस बल को भी हाई अलर्ट मोड पर रखते हुए लाठी और हेलमेट के साथ 24 घंटे तैयारी की हालत में रखा गया है.
चौकी थानों में हेलमेट और डंडों की व्यवस्था करने के आदेश: इसके साथ ही उधमसिंह नगर और हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस कप्तानों को यह निर्देश दिए गए हैं कि क्षेत्र में चौकी और थानों में हेलमेट और डंडों की व्यवस्था रखें किसी भी अफवाह या घटना को तत्काल प्रभाव से बेहद गंभीरता से लें. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना के बाद सुबह ही सभी अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठख की. बैठक में यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि कहीं भी अब कोई भी हिंसा की घटना सामने ना आए. जो भी तत्व शांति व्यवस्था के लिए चुनौती बने, उस पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: उपद्रवियों ने थाने पर किया था कब्जा, पुलिसकर्मियों को बंधक बना जलाकर मारने की हुई कोशिश, उत्तराखंड में हाई अलर्ट
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी वनभूलपुरा बवाल: पुलिस फायरिंग में 3 की मौत, 300 से अधिक लोग घायल, 70 वाहन जलकर राख