उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निकाय का 'महा'रण कल, वोटर्स के लिए KEY प्वाइंट्स, इन बातों का रखें खास ख्याल - UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV

चुनावों में वोटिंग के लिए जाने से पहले वोटर्स के लिए जरूरी बातें, मतदान केंद्रों पर जाने से पहले वोटर लिस्ट में चेक करें नाम

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV
उत्तराखंड निकाय चुनाव वोटिंग (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2025, 5:24 PM IST

Updated : Jan 22, 2025, 5:31 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए कल वोटिंग होनी है. 100 निकायों के लिए मतदाता वोटिंग करेंगे. जिसमें 5405 कैंडिडेट की किस्मत तय होगी. उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं. सुरक्षाबलों की भी तैनाती कर दी गई है. ये वो तैयारियां हैं जो प्रशासनिक स्तर पर की गई हैं, अब हम आपको मतदाता के स्तर पर की जाने वाली तैयारियों के बारे में बताते हैं.

अगर आप एक जिम्‍मेदार मतदाता हैं तो चुनाव के दिन आपको कुछ जरूरी चीजों का ख्याल रखना होता है. सबसे पहले आपको अपना वोटर कार्ड पहले ही निकाल कर रख लेना है. इसके बाद आपको मतदाता सूची में अपना नाम चेक करना है. तीसरी जरूरी बात आपको वोट केवल मुद्दों पर करना चाहिए. आपको किसी गिफ्ट, पैसों के लालच में वोट नहीं करना है. इसके साथ ही वोटिंग के वक्त आपको ध्यान रखना चाहिए कि जाति, धर्म और क्षेत्र के आधार पर कैंडिडेट न चुनें, बल्कि प्रत्याशी चुनते समय आपको उसकी योग्यता पर खासतौर से ध्यान देना चाहिए. इसके साथ ही अपने मतदान को गुप्त रखें. वोटिंग वाले दिन मतदान केंद्रों के पास हो रही किसी भी अजीबो गरीब गतिविधि की जानकारी पुलिस को दें. मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की प्रचार समाग्री न ले जायें.

उत्तराखंड निकाय चुनाव (ETV BHARAT)

वोटिंग के लिए जाने से पहले आप घर से पर्याप्त मात्रा में पानी पीकर निकलें. कोशिश करें कि अपने साथ पानी की बोतल लें ले, क्योंकि मतदान केंद्रों पर लंबी लाइन हो सकती है. गर्मी के कारण आप डिहाइड्रेटेड हो सकते हैं. कोशिश करें कि वोटिंग के लिए जाने से पहले आप कपड़ों का विशेष ध्यान दें. आजकल सर्दियों का मौसम है, मगर दिन के समय मौसम सुहाना है. ऐसे में कोशिश करें कि ज्यादा मोटे कपड़े न पहनें. पहाड़ी इलाकों में ठंड के हिसाब से कपड़े पहनें. वोटिंग के लिए जाने से पहले छाता अपने साथ जरूरू रखें. इसके साथ ही मतदान केंद्रों पर बच्चों को न ले जाये.

बता दें प्रदेश के 100 नगर निकायों में चुनाव होना है. जिसमें कुल 1282 वार्ड हैं. इन निकायों में कुल 1515 मतदान केंद्र और 3394 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. निकाय चुनाव में कुल 3029,028 मतदाता हैं. जिसमें 1,562,349 पुरुष और 1,466,151 महिला मतदाताओं के साथ ही 528 अन्य मतदाता शामिल हैं. निकाय चुनाव के लिए प्रदेश भर में 16 हजार 284 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टिगत 25 हजार 800 सुरक्षा कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

पढे़ं-निकाय चुनाव के लिए वोटिंग कल, रवाना हुई पोलिंग पार्टियां, 25 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

Last Updated : Jan 22, 2025, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details