ETV Bharat / state

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, बनभूलपुरा से किशोरी लापता - RAPE ACCUSED ARRESTED IN HALDWANI

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को अरेस्ट कर सलाखों की पीछे भेज दिया है.

Accused caught haldwani police
पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 24, 2025, 8:17 AM IST

हल्द्वानी: नाबालिग को बहला फुसलाकर कर यौन शोषण करने वाले विशेष समुदाय के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं बनभूलपुरा थाना क्षेत्र इलाके से एक 17 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग को बहला फुसलाकर तीन साल तक उसका यौन शोषण करने के आरोपी विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी की टनकपुर रोड निवासी युवक कारपेंटर का काम करता है. युवक पर आरोप है कि उसने तीन साल तक पहचान छिपाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को नवाबी रोड से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.राजेश यादव, कोतवाल

नाबालिग हुई लापता: वहीं दूसरी ओर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की शाम लगभग उनकी बेटी घर से किसी काम की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन देर रात तक भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. नाबालिग की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें-

हल्द्वानी: नाबालिग को बहला फुसलाकर कर यौन शोषण करने वाले विशेष समुदाय के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है. वहीं बनभूलपुरा थाना क्षेत्र इलाके से एक 17 वर्षीय नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग को बहला फुसलाकर तीन साल तक उसका यौन शोषण करने के आरोपी विशेष समुदाय के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया. पुलिस के मुताबिक हल्द्वानी की टनकपुर रोड निवासी युवक कारपेंटर का काम करता है. युवक पर आरोप है कि उसने तीन साल तक पहचान छिपाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया. जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को नवाबी रोड से गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.राजेश यादव, कोतवाल

नाबालिग हुई लापता: वहीं दूसरी ओर बनभूलपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग के पिता ने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की शाम लगभग उनकी बेटी घर से किसी काम की बात कहकर घर से निकली थी. लेकिन देर रात तक भी उसका कोई सुराग नहीं लगा. नाबालिग की काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर नाबालिग की खोजबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.