उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड मंडी परिषद अध्यक्ष बोले- पुराने ढर्रे पर नहीं चलेंगी मंडियां, राजस्व बढ़ाने पर दिया जोर - Haldwani Mandi Parishad

Haldwani Mandi Parishad उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि उत्तराखंड की मंडियां पुराने ढर्रे पर नहीं चलेंगी. उन्होंने साथ ही मंडियों को और बेहतर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 22, 2024, 9:05 AM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू मंडियों के कार्यों पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं. मंडी परिषद के अध्यक्ष द्वारा कई बार मंडियों में औचक छापेमारी कर अधिकारियों की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर चुके हैं. हल्द्वानी मंडी पहुंचे मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल डब्बू ने कहा कि अब उत्तराखंड की मंडियां पुराने ढर्रे पर नहीं चलेंगी. उन्होंने कहा कि मंडियों को और बेहतर बनाने के लिए कर्मचारी और अधिकारियों को काम करना होगा.

उन्होंने कहा कि मंडियों की आय को बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही अधिकारियों को राजस्व की चोरी रोकने के साथ ही उसे बढ़ाने को कहा गया है. मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कपूर डब्बू का कहना है कि यदि मंडियों का राजस्व नहीं बढ़ाया गया तो उसे निजी हाथों में दिए जाने पर विचार किया जाएगा. यह नहीं अधिकारियों को निर्देश दिया कि मार्च तक हर हाल में मंडियों के बकाये राजस्व की वसूली की जाए. अनिल डब्बू के मुताबिक मंडी परिषद की अन उपयोगी सम्पत्तियों का भी आय बढ़ाने में इस्तेमाल किया जाएगा.
पढ़ें-बेहतर क्वालिटी और ग्रेडिंग ना होने से सेब के नहीं मिल रहे दाम, किसान मायूस

साथ ही संविदा के आधार पर मंडियों में कर्मचारियों की कमी को दूर की जाएगी. उन्होंने कहा कि मंडी का राजस्व बढ़कर किस तरह किसानों को उसका फायदा मिल सके, इस पर कार्य चल रहा है. अब मंडियां पुराने ढर्रे पर नहीं चलेंगी. उन्होंने कहा कि मंडियों में टैक्स की को चोरी के साथ-साथ अन्य तरह की गड़बड़ियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने विकास के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. कहा कि गड़बड़ी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details