देहरादूनः उत्तराखंड महिला कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को मुद्दा बनाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब से डबल इंजन की सरकार सत्ता में आई, तब से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में सरकार निरंतर बढ़ रही महंगाई पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हुई है.
उत्तराखंड कांग्रेस महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि घरेलू गैस, सब्जी, दालों की बढ़ती कीमतों से आमजन परेशान है. इसका सबसे ज्यादा असर गृहणियों पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर होता जा रहा है. उनके ऊपर महंगाई का अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि अनगिनत रसोइयों की जीवन रेखा कहे जाने वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत बढ़कर आज 1050 रुपए तक पहुंच गई है. यह वृद्धि रसोई चलाने वाली गृहणियों के बजट पर दबाव डाल रही है. इससे परिवारों को गैस के उपयोग में कटौती करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है. इसी तरह प्रोटीन का मुख्य स्रोत कहे जाने वाली दालों की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बाजार में सब्जियों के दाम भी बढ़ते जा रहे हैं.