देहरादून: उत्तराखंड के प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए बेसिक शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया जारी है. इस कड़ी में राज्य में करीब 1501 शिक्षकों का भी चयन किया जा चुका है. खास बात यह है कि अगले चरण में अब 1405 शिक्षकों के चयन के लिए काउंसलिंग की जाएगी. राज्य में दो चरणों के तहत अब तक बेसिक शिक्षकों का चयन किया जा चुका है, जबकि तीसरे और चौथे चरण में बाकी शिक्षकों का काउंसलिंग के जरिए चयन होना है.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के मुताबिक प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए जल्द से जल्द शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए गए थे, जिसमें बड़ी संख्या में शिक्षकों का चयन अब तक किया जा चुका है. पहले चरण की काउंसलिंग में 473, दूसरे चरण की काउंसलिंग में 1028 शिक्षकों का चयन किया गया है.