बागेश्वर: गरुड़ के राजस्व पुलिस क्षेत्र पिंगलों के अंतर्गत एक गांव में 10वीं में पढ़ने वाले छात्र की घर में ही संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं राजस्व पुलिस को घर के अंदर ही युवक का शव मिला. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
बताया जा रहा है कि गोमती घाटी के ज्वणास्टेट गांव में 14 वर्षीय किशोर का घर में संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला. बताया जा रहा है कि शव फंदे से लटका था. वहीं मृतक राजकीय इंटर कालेज मैगड़ीस्टेट में 10वीं का छात्र था. बीते दिन भोजन करने के बाद उसकी मां ने उसे बकरी चराने को जंगल जाने को कहा, लेकिन वह बकरी चराने की वजह कमरे में चला गया. शाम को जब उसकी मां वापस आई तो उसने बेटे का कमरा देखा और कमरा खोलने का प्रयास किया. मां ने जब दरवाजा खोलकर कमरे में देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.
कमरे में किशोर मृत पड़ा था. चीख पुकार की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. किसी ने घटना की सूचना पुलिस-प्रशासन को दी. जिसके बाद तहसील प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर राजस्व पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तहसीलदार निशा रानी ने बताया है कि पूरे मामले में आगे की कार्रवाई राजस्व पुलिस द्वारा की जा रही है.जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. बताया जाए कि किशोर तीन दिनों से स्कूल नहीं गया था. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें-