देहरादून:उत्तराखंड में महिलाओं अपराधों पर लगाम लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. पिछले पांच महीने के महिला अपराध के आंकड़े देखें तो साफ पता चलता है कि उत्तराखंड में इस तरह के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. लगातार बढ़ते इन मामलों ने पुलिस अधिकारियों के चिंताएं बढ़ी दी हैं. जिसे देखते हुए अब उत्तराखंड में बढ़ते महिला अपराधों को देखते हुए उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार एक्शन में हैं.
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को निर्देश दिये हैं. जिसमें पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने महिला सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा है. डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा यदि पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है या अनैतिक गतिविधियों में पुलिस बल की संलिप्तता परिलक्षित होती है, तो एक ओर जहां इन घटनाओं से पूरे पुलिस विभाग की छवि धूमिल होती है. दूसरी ओर आम जनता/महिलाओं में प्रतिकूल संदेश फैलता है, जिसका असर पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी पड़ता है.