देहरादूनः उत्तराखंड में अगले 24 घंटे के दौरान मौसम बदलने जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से साफ मौसम के चलते लोग राहत महसूस कर रहे थे. लेकिन अब आने वाले 24 घंटे में एक बार फिर प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने जा रही है. हालांकि मौसम विभाग का आकलन है कि कई क्षेत्रों में हल्की बारिश ही रहेगी. लेकिन इससे तापमान में गिरावट रिकॉर्ड की जाएगी.
उत्तराखंड के कई जिलों में सोमवार को हल्की बारिश की उम्मीद लगाई गई है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में साफ मौसम के कारण लोगों को अच्छी धूप मिल रही थी. जिसके कारण ठंड के मौसम में लोग राहत महसूस कर रहे थे. लेकिन अब सोमवार को मौसम विभाग ने मौसम में बदलाव आने की भविष्यवाणी की है. इसके कारण राज्य के कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी के चलते इसका असर तापमान पर भी दिखाई देगा.
पहाड़ से लेकर मैदानी जिलों तक में आसमान में छाए रहेंगे काले बादल: उत्तराखंड के कई जिलों में मौसम विभाग ने मौसम के करवट लेने की उम्मीद लगाई है. इसमें उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी और चमोली के अलावा कुमाऊं मंडल के बागेश्वर, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले शामिल हैं. जबकि मैदानी जिलों के रूप में देहरादून और हरिद्वार जिले में भी मौसम बदलने जा रहा है. इन सभी जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने उधम सिंह नगर जिले में घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की है. जबकि देहरादून, टिहरी और पौड़ी के अलावा हरिद्वार जिले में कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली चमकने की संभावना लगाई गई है.
मौसम में आए बदलाव के चलते राज्यभर में इसका असर तापमान पर भी पड़ता हुआ दिखाई देगा. इसके कारण तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी आ सकती है. हालांकि 24 घंटे के बाद मौसम में फिर बदलाव की उम्मीद है. लेकिन फिलहाल अगले 48 घंटों में राज्य के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी का अंदेशा, रहिए अलर्ट