हरिद्वारः उत्तराखंड में निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों के नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब इंतजार 23 जनवरी मतदान दिवस का है. इस बीच इन दिनों प्रत्याशियों द्वारा शक्ति प्रदर्शन और डोर टू डोर चुनाव प्रचार के जरिए वोट बैंक बढ़ाने की जद्दोजहद की जा रही है. उधर प्रत्याशियों के पक्ष में सांसद, मंत्री और पार्टी संगठन के पदाधिकारी चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर जनता से वोटों की अपील भी कर रहे हैं. वहीं हरिद्वार में भी पार्टी कार्यालयों के खुलने से चुनावी रण सज चुका है.
रविवार को हरिद्वार नगर निगम चुनाव के तहत भाजपा और कांग्रेस के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. दोनों ही पार्टियों के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के दौरान पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने शिरकत की. भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के कार्यालय उद्घाटन पर हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शिरकत की. जबकि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने किया. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक-दूसरे के पार्टी के खिलाफ जमकर जुबानी तीर छोड़े.
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने तंज सकते हुए कहा कि कांग्रेस में भगदड़ मची है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भाजपा में अपनी आस्था जता रहे हैं. उन्होंने कहा कि हरिद्वार नगर निगम सीट पर कांग्रेस की जो प्रत्याशी हैं, वे प्रवासी प्रत्याशी हैं जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर की रहने वाली हैं और केवल चुनाव लड़ने के लिए ही हरिद्वार आई हैं.
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने त्रिवेंद्र सिंह के बयानों का जवाब देते हुए कहा कि खनन माफिया का लेबल खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा अपनी सरकार पर लगाया गया है. खुद उनके द्वारा संसद में हरिद्वार में हो रहे खनन का मामला उठाकर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाया है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस न केवल मेयर पद जीत रही है. बल्कि बड़ी संख्या में पार्षद जीत कर बोर्ड में बहुमत ला रही है.
लक्सर में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा भाजपा देश ही नहीं विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. भाजपा के साथ जुड़कर ही आम आदमी का हित सुरक्षित रह सकता है. वह दिन अधिक दूर नहीं है जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश फिर से विश्व गुरु बनेगा. ये बातें उन्होंने लक्सर में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र चौधरी के चुनावी कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर कही.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने कसी कमर, पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को दे रहे जीत का मंत्र
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार मेयर की जंग! बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने किया नामांकन, दोनों ने किया जीत का दावा