ETV Bharat / state

सतपुली में ओवरलोडेड डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर, मची चीख पुकार - PAURI SATPULI ROAD ACCIDENT

सतपुली से बांघाट जा रहे थे कार सवार, ओवरलोडेड डंपर ने चमोलीसैंड़ में मारी टक्कर

DUMPER CAR COLLISION IN PAURI
सतपुली में ओवरलोडेड डंपर ने कार को मारी जोरदार टक्कर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 5, 2025, 7:33 PM IST

पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसके बावजूद, कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला जनपद पौड़ी के सतपुली का है, जहां एक ओवरलोडेड वाहन ने तेज रफ्तार में आकर एक दूसरे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार लोग भी चोटिल हो गए.

यह हादसा फिर से ओवरलोडेड और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करता है. प्रशासन और पुलिस के अभियान के बावजूद, ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा सुरक्षित हो सके. जनपद पौड़ी के सतपुली से बांघाट जा रहे एक वाहन में सवार पांच लोग एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए. यात्रियों ने बताया बांघाट से सतपुली की ओर आ रहा एक ओवरलोडेड डंपर चमोलीसैंड के पास काफी तेज गति से आ रहा था. उसने उनके वाहन को टक्कर मारी. इस घटना में उन्हें हल्की चोटें आईं हैं.

यात्रियों ने कहा अगर वे नदी की ओर चल रहे होते, तो उनका वाहन सड़क से फिसल कर नदी में गिर सकता था, लेकिन सौभाग्य से उनकी साइट के अनुसार वे दीवार की ओर चल रहे थे, जिससे दुर्घटना का बड़ा खतरा टल गया. हालांकि, ट्रक की टक्कर से उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. यात्रियों ने प्रशासन से ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

पढे़ं- रामनगर में रोडवेज के ब्रेक फेल, बिजली के पोल से टकराई, हाईवे पर मची भगदड़

पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में तेज रफ्तार और ओवरलोडेड वाहनों के कारण हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इसके बावजूद, कुछ वाहन चालक नियमों की अनदेखी करते हुए अपने साथ-साथ दूसरों की जान को भी जोखिम में डाल रहे हैं. ताजा मामला जनपद पौड़ी के सतपुली का है, जहां एक ओवरलोडेड वाहन ने तेज रफ्तार में आकर एक दूसरे वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर से वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. उसमें सवार लोग भी चोटिल हो गए.

यह हादसा फिर से ओवरलोडेड और तेज रफ्तार वाहनों के खतरे को उजागर करता है. प्रशासन और पुलिस के अभियान के बावजूद, ऐसे वाहनों के कारण दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा सुरक्षित हो सके. जनपद पौड़ी के सतपुली से बांघाट जा रहे एक वाहन में सवार पांच लोग एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बच गए. यात्रियों ने बताया बांघाट से सतपुली की ओर आ रहा एक ओवरलोडेड डंपर चमोलीसैंड के पास काफी तेज गति से आ रहा था. उसने उनके वाहन को टक्कर मारी. इस घटना में उन्हें हल्की चोटें आईं हैं.

यात्रियों ने कहा अगर वे नदी की ओर चल रहे होते, तो उनका वाहन सड़क से फिसल कर नदी में गिर सकता था, लेकिन सौभाग्य से उनकी साइट के अनुसार वे दीवार की ओर चल रहे थे, जिससे दुर्घटना का बड़ा खतरा टल गया. हालांकि, ट्रक की टक्कर से उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. यात्रियों ने प्रशासन से ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही उन चालकों पर कड़ी कार्रवाई की अपील की है, जो यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं.

पढे़ं- रामनगर में रोडवेज के ब्रेक फेल, बिजली के पोल से टकराई, हाईवे पर मची भगदड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.