विकासनगर:विधानसभा सत्र खत्म होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हनोल स्थित महासू महाराज के मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे. जहां उन्होंने महासू देवता की पूजा अर्चना की. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि हनोल के महासू देवता मंदिर को उत्तराखंड सरकार पांचवें धाम के रूप में विकसित करने जा रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने 120 करोड़ की लागत से हनोल का मास्टर प्लान भी तैयार किया है. मास्टर प्लान में जो भी जरूरत होगी, उसे सरकार पूरा करेगी. इससे पहले सीएम धामी ने त्यूणी में 'मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार' कार्यक्रम में शिरकत की.
सीएम धामी ने कही ये बात:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चकराता विधानसभा के त्यूणी दौरे पर हैं. जहां उन्होंने त्यूणी में आयोजित कार्यक्रम 'मुख्य सेवक संवाद-आपके द्वार' में हिस्सा लिया. अपने संबोधन में सीएम धामी ने कहा कि जौनसार को विश्व पटल पर स्थान दिलाने के लिए कई काम किए जा रहे हैं. महासू मंदिर का मास्टर प्लान के तहत विकास किया जा रहा है, ताकि, यहां तीर्थाटन और पर्यटन बढ़े.
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि, 'मैंने तय किया था कि प्रधानमंत्री मोदी के मुखबा आने से पहले मैं महासू महाराज के दर्शन करूंगा.' इसलिए आज वो त्यूणी और हनोल आए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य वासियों ने समय-समय पर भू कानून के लिए अपनी भावनाएं प्रकट की. अनेक मंचों पर यह मांग उठती रही कि उत्तराखंड के संसाधन खुर्द-बुर्द हो रहे हैं. बाहरी लोग यहां की डेमोग्राफी से छेड़छाड़ कर रहे हैं. जिसे देखते हुए भू कानून पारित किया गया है.