उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री धन सिंह बोले- गांव में सड़कें पहुंचीं तो ग्रामीण अपना समान लेकर आ गए देहरादून, कांग्रेस ने सरकार को घेरा - Dhan Singh Rawat statement

अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाले कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का एक पर फिर कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं. इस बार उन्होंने पलायन को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री धन सिंह ने एक कार्यक्रम में कहा कि सरकार ने पलायन को रोकने के लिए जिन गांवों को सड़कों से जोड़ा था, वो सड़क उन गांवों में पलायन का कारण बन रही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 14, 2024, 10:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में पयालन का मुख्य कारण वहां पर मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. लेकिन अब जब सरकार दुर्गम क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ रही है तो तब भी बड़ी संख्या में लोग गांव को छोड़ रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि खुद सरकार के कैबिनेट मंत्री का कहना है.

दरअसल, देहरादून में आयोजित एक कार्यक्रम को सूबे के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत संबोधित कर रहे थे. इस दौरान विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रोजाना आठ किमी सड़क का निर्माण होता था, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में रोज 30 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है.

अपनी सरकार की तारीफ करते हुए मंत्री रावत ने कहा कि आज उत्तराखंड का ऐसा कोई गांव नहीं है, जो सड़क से न जुड़ा हो. कुछ जगहों पर फॉरेस्ट क्लीयरेंस की वजह से दिक्कत होगी, लेकिन प्रदेश सरकार ने लगभग सभी जगहों को रोड से जोड़ दिया है. लेकिन गांवों को रोड से जोड़ने के बाद भी पलायन नहीं रुका है, बल्कि दिक्कत बढ़ गई है.

मंत्री रावत का कहना है कि लोग ट्रक से सामान लेकर देहरादून आ जा रहे हैं. सरकार पलायन को रोकने के लिए जो सड़क दे रही है, ग्रामीण उसका अच्छा फायदा उठा रहे है. मंत्री धन सिंह रावत अपने इस बयान के बाद कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिष्ट का कहना है कि मंत्री का यह बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है. क्योंकि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों से हो रहे पलायन को रोकने की जिम्मेदारी सरकार की है, लेकिन जिस तरह से मंत्री पलायन को लेकर मजाक कर रहे हैं वो एक चिंतनीय विषय है. लिहाजा सरकार को इसे गंभीरता से सोचना चाहिए. साथ ही कहा कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत हवा हवाई दावे कर रहे हैं कि प्रदेश के सभी ग्रामीण क्षेत्रों तक सड़कों का जाल फैला दिया गया है.

एक तरफ से जहां कांग्रेस मंत्री रावत के इस बयान पर सरकार को घेरने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी अपने नेता के बचाव में उतरी हुई है. बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने यह बयान किस संदर्भ में दिया है, यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से विकास हो रहा है. हर क्षेत्र में भाजपा के डबल इंजन की सरकार ने विकास करने का काम किया है. साथ ही कहा कि लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने की वजह से ही पहली बार राज्य में रिवर्स पलायन हुआ है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details