मेरठ :मेरठ से लखनऊ के लिए आज से वंदे भारत ट्रेन दौड़ने लगेगी. इसका विधिवत उद्घाटन दिल्ली से दोपहर करीब 12.30 बजे वर्चुअली रूप से पीएम मोदी ने किया. इसे लेकर मेरठ सिटी स्टेशन पर लोगों की भीड़ जुटी. इंडिया मेड यह सेमी हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस 7 घंटे 10 मिनट में 560 किमी की दूरी तय करेगी. पहले दिन 4 निजी स्कूलों के लगभग 200 बच्चे समेत अन्य को भी फ्री में यात्रा की सुविधा मिल रही है. इसके लिए पास जारी किए गए हैं. रविवार से यह ट्रेन नियमित चलने लगेगी. मंगलवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी. यह यूपी की 9वीं वंदे भारत है.
वंदे भारत ट्रेन मेरठ से वाया मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ तक जाएगी. ट्रेन का नियमित संचालन रविवार से होगा. मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर यह ट्रेन लखनऊ तक का सफर लगभग 7 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी. सूबे में इससे पहले 8 अन्य वंदे भारत ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर चल रहीं हैं. इनमें नई दिल्ली-वाराणसी, वाराणसी-नई दिल्ली, वाराणसी-रांची, गोरखपुर-प्रयागराज, गोमतीनगर-(लखनऊ)पटना, लखनऊ-देहरादून, अयोध्या धाम-आनंद विहार, आगरा-उदयपुर (2 सिंतबर से चलेगी, बुकिंग शुरू). मेरठ से लखनऊ यह सूबे की 9वीं वंदे भारत ट्रेन है.
मेरठ से लखनऊ के लिए यह तीसरी ट्रेन :मेरठ-लखनऊ वंदे भारत का नंबर 22490/22491 है. इस बड़ी सुविधा की शुरुआत होने से यात्रियों में खुशी है. शुक्रवार से ही इसके टिकट की बुकिंग तेजी से होने लगी थी. मेरठ से लखनऊ के लिए अभी रेलवे की तरफ गिनती की हीं ट्रेनें हैं. अब मेरठ से लखनऊ जाने वाली यह तीसरी ट्रेन होगी. इससे पहले नौचंदी एक्सप्रेस और राज्य रानी एक्सप्रेस दो ऐसी ट्रेन हैं जो मेरठ से लखनऊ चलती हैं.
वंदे भारत में 8 एसी चेयर कार बोगियां :वंदे भारत में 8 एसी चेयर कार बोगियां हैं. यात्री सामान्य चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर सकते हैं. मेरठ से लखनऊ के बीच चेयरकार के किराए की बात करें तो यह 920 से लेकर 930 रुपए तक है. एग्जीक्यूटिव क्लास की बात करें तो इसका किराया 1590 से 1610 रुपए तक हो सकता है. इंडिया मेड देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन में कई खूबियां है. यह इसे औरों से अलग बनाती हैं.
दरवाजे ऑटोमेटिक, एग्जीक्यूटिव क्लास में रिवॉल्विंग चेयर :उत्तर रेलवे के सीपीआरओ हिमाशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इसके दरवाजे पूरी तरह ऑटोमटिक हैं. एसी चेयर कार, इकोनॉमी और एग्जीक्यूटिव क्लास जैसी सुविधाएं इसमें हैं. एग्जीक्यूटिव क्लास में तो रिवॉल्विंग चेयर दी गई है जो 180 डिग्री तक घूम सकती है. एडीआरएम विक्रम सिंह राणा ने बताया कि एक सितंबर से ट्रेन का नियमित संचालन किया जाएगा, आज यात्री निशुल्क यात्रा करेंगे. इसमें स्कूली छात्रों को बाकायदा मेरठ रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठने का निशुल्क अवसर मिलेगा. स्टूडेंट के अलावा अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े अन्य लोगों को भी इसके लिए पास उपलब्ध कराए गए हैं. उद्घाटन के दौरान रेलवे स्टेशन पर मेरठ के सांसद अरुण गोविल समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.