लखनऊ : उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बुधवार को सभी डिस्काम के साथ समीक्षा की. कहा कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को पटरी में लाने के लिए सभी कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें. उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लें. शिकायतों के समाधान में संवेदनशीलता बरतें. लोगों की मजबूरी का फायदा न उठाएं. उनकी परेशानियों में हमदर्द बनकर सहयोग करें. 1912 पर आई शिकायतों का निस्तारण कराएं. ऐसी व्यवस्था बनाएं कि समस्या ही न पैदा हो. कहा कि जहां बिजली चोरी हो रही है वहां कर्मचारियों की संलिप्तता के बिना यह संभव नहीं है. ऐसे इलाकों में विजिलेंस जांच कराई जाए. अगर कर्मचारी संलिप्त पाए जाएं तो उन्हें भी न छोड़ा जाए.
ऊर्जा मंत्री ने सभी डिस्कॉम के एमडी को निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में खासतौर पर शहरी फीडर में 60 से 70 प्रतिशत लाइन लॉस है. वहां पर विद्युत चोरी रोकने के लिए विजिलेंस कार्रवाई करें. विद्युत चोरी में संलिप्त वहां के कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई करें. विद्युत चोरी करने वाले और करवाने वाले कार्रवाई से बचने नहीं चाहिए. जहां पर भी लाइन लॉस ज्यादा है वहां पर पूरा ध्यान दें. विद्युत चोरी में संलिप्त लोग विभाग के राजस्व को नुकसान पहुंचा रहे, यह अब मंजूर नहीं होगा. विद्युत चोरी पर अंकुश लगाएं और राजस्व बढ़ाने पर ध्यान दें. बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई करें. उपभोक्ताओं को समय से बिल जमा करने के लिए भी प्रेरित करें. किसी भी प्रकार की कार्रवाई में किसी भी निर्दोष व्यक्ति का उत्पीड़न न हो, इसके लिए शिकायतों के प्रति सतर्क और गंभीर रहें.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पिछले दो वर्षों में इस बार बरसात में सबसे ज्यादा शिकायतें आईं. विद्युत कटौती बंद होनी चाहिए. निर्धारित शेड्यूल में सभी क्षेत्रों को विद्युत आपूर्ति की जाए. विद्युत कार्यों के लिए शटडाउन के दौरान सभी कार्य कराए जाएं, खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत कार्यों को शटडाउन के समय ही कराया जाए. लोग ट्रिपिंग और लो वोल्टेज से परेशान हैं. लखनऊ के गोमतीनगर और इंदिरानगर जैसे पॉश इलाके में भी ट्रिपिंग हो रही है. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि किसानों के निजी नलकूप कनेक्शन के लिए जरूरी विद्युत सामग्री की आपूर्ति समय से की जाए. ट्रांसफार्मर जलने पर समय से उसकी रिपेयरिंग हो, इसके लिए वर्कशॉप की व्यवस्था ठीक से संचालित कराएं.