बस्ती : मिल्कीपुर से लेकर दिल्ली तक बीजेपी की बंपर जीत के बाद गदगद बस्ती के हरैया विधानसभा से विधायक अजय सिंह ने अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद पर तीखा हमला बोला है. अजय सिंह ने कहा है कि खुद को अयोध्या का राजा कहने वाले सपा सांसद अयोध्या प्रसाद का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है. वे सपा की हार के बाद पागल से हो गए हैं. भाजपा विधायक ने दावा किया कि अभी भाजपा देश के 21 राज्यों में है. इसके बाद मोदी की गारंटी अब बाकी बचे प्रदेशों में भी देखने को मिलेगी.
भाजपा विधायक अजय सिंह ने मीडिया से कहा कि झूठ और प्रेमी के बल पर केजरीवाल ने 10 साल तक दिल्ली पर राज किया. बहरहाल अब उनका झूठ बेनकाब हो चुका है और दूध का दूध पानी का पानी हो चुका है. केजरीवाल से लेकर उनके उपमुख्यमंत्री और कई मंत्री हार चुके हैं. जनता ने आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं को सिरे से नकार दिया है. वहीं अयोध्या के मिल्कीपुर सीट पर मिली प्रचंड जीत पर विधायक अजय सिंह ने कहा कि 1951 के बाद अभी तक की सबसे बड़ी जीत बीजेपी को मिली है. अयोध्या की जनता ने अपनी गलती सुधारते हुए अयोध्या के सभी विधानसभा में जीते हुए वोटों से 7 हजार अधिक वोट से जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि अवधेश प्रसाद को राजनीति से संन्यास लेने की सलाह दी है. कहा कि अब उनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है. उनकी उम्र बहुत ज्यादा हो गई है. अब उन्हें लोकसभा से इस्तीफा दे देना चाहिए.
वहीं महाकुंभ को लेकर चल रही राजनीति को लेकर कहा कि कुंभ कोई आज का आयोजन नहीं है. यह सदियों से चली आ रही सनातन परंपरा है. यह सरकार का आयोजन नहीं है. वेद शास्त्रों में कुंभ का वर्णन है. हिंदुओं की भावनाओं से खेलने वाले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को भारी परिणाम भुगतना पड़ रहा है. 16 पर्सेंट को खुश करने के लिए हिंदू के खिलाफ बोलते हैं और यह राजनीति हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. जिसका परिणाम हाल में हुए चुनाव के नतीजे हैं. भाजपा विधायक ने कहा कि यादव जैसे कट्टर हिंदू कोई नहीं है, अखिलेश यादव उन्हें इस्लाम कबूल करवाना चाहते हैं और देश का भी इस्लामीकरण करना चाहते हैं.