इटावा: प्रॉपर्टी के लालच में भाई ने अपनी ही बहन और तीन साल की मासूम भांजी की गोली मारकर हत्या कर दी. जीजा पर भी जानलेवा हमला किया, लेकिन गोली उसके हाथ पर लगी, जिससे वह बच गया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुटी. पुलिस पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, तब तक काफी देर हो चुकी थी. डॉक्टर में महिला और उसकी बच्ची को मृत घोषित कर दिया। वारदात रविवार की रात इटावा जिले के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में सर्कुलर रोड पर हुई.
जानकारी के मुताबिक, रिटायर्ड CMO लवकुश चौहान ने अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा बेटी को भी दिया था, जिससे लवकुश के बेटे नाराज थे. इसी खुन्नस में उन्होंने बहन और भांजी का मर्डर कर दिया. उन्होंने जीजा पर भी हमला किया, लेकिन किस्मत से वह बच गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि हत्याकांड में शामिल उसके दो बेटे फरार हैं. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है, जो लगातार दबिश दे रही है.
मकान और 25 बीघा जमीन बनी मौत की वजह: रिटायर्ड CMO लवकुश चौहान का घर मेहरा चुंगी चौराहे पर गुप्ता पेट्रोल पंप के पास है. CMO साल 2015 में रिटायर हो गए थे. इसक बाद उन्होंने अपनी संपत्ति में से मकान और 25 बीघा जमीन बेटी के नाम कर दिया था। CMO की बेटी ज्योति की शादी लखनऊ में रहने वाले राहुल मिश्रा पुत्र विश्वनाथ से हुई है, लेकिन शादी के बाद से ही ज्योति अपने पति के साथ पिता के मकान पर ही रहती थी.
आए दिन भाई और बहन में होता था झगड़ा: रिटायर्ड CMO लवकुश चौहान के बेटे हर्षवर्धन को यह बात बिलकुल अच्छी नहीं लगी कि प्रॉपर्टी में बहन को भी हिस्सेदार बनाया गया. इसी वजह से ज्योति और उसके भाइयों में विवाद चल रहा था. इसको लेकर आए दिन झगड़ा होता था. न्यायालय में भी यह मामला चल रहा है. इसी बीच रविवार की रात को भाई हर्षवर्धन चौहान अपने बेटे अभिषेक व कृष्णा के साथ गुस्से में घर पर पहुंचा. उसके हाथ में तमंचा था.
जब तक लोग समझ पाते मार दी गोली: रिटायर्ड CMO लवकुश चौहान की मानें तो हर्षवर्धन हत्या के इरादे से ही तमंचा लेकर पहुंचा था। बहन ज्योति आंगन में बैठी थी, पास में ही तीन साल की बच्ची ताशु भी थी. ज्योति के पति राहुल ने बताया कि उसने तीन गोलियां चलाईं, जिसमें दो गोली ज्योति को लगी, एक गोली ताशु को लगी और गोली का छर्रा मेरे हाथ में लगा है. घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया. लोगों की भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी गई.
डर के मारे घर में छिपा रहा भाई: एसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना के बाद हर्षवर्धन घबरा गया और घर में ही छुप गया था. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दोनों बेटे अभिषेक और कृष्णा भाग गए हैं. रिटायर्ड CMO लवकुश चौहान दूसरी मंजिल पर थे. आवाज सुनकर नीचे आए और आवाज देकर सड़क से लोगों को बुला लिया. लोगों ने मौके पर ही हर्षवर्धन को पकड़ लिया. पुलिस के पहुंच जाने पर उसको पुलिस को सौंप दिया गया. तमंचा भी बरामद कर लिया गया है.