हाथरस : बागला जिला अस्पताल में गुरुवार को एसपी निपुण अग्रवाल को सख्त तेवर देखने को मिले. दलअसल अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की शिकायत पर संबंधित चौकी इचार्ज को खूब फटकार लगाई. साथ ही आधे घंटे में बाइक ढूंढकर न लाने पर निलंबित करने की कड़ी चेतावनी दी.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में घायल कांवड़ियों का हाल चाल लेने गुरुवार को डीएम आशीष कुमार और एसपी निपुण अग्रवाल जिला अस्पताल बागला पहुंचे थे. कांवड़ियों की हाल खबर लेने के बाद दोनों अधिकारी अस्पताल से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान कई मरीज और तीमारदार उन्हें घेर कर अपनी समस्याएं बताने लगे. इसी बीच एक युवक बाइक चोरी होने की जानकारी एसपी को दी. अस्पताल परिसर से बाइक चोरी की बात सुनकर एसपी निपुण अग्रवाल को पारा हाई हो गया और उन्होंने चौकी इचार्ज को फटकार लगा दी. एसपी ने उपनिरीक्षक से कहा कि आधा घंटे में बाइक ढूंढ कर लाकर दीजिए वरना सस्पेंड कर दूंगा.